जब मोहम्मद अजहरउद्दीन की पत्नी को फैन्स ने कहा भला-बुरा, बैट लेकर उन्हें मारने दौड़े थे पाक खिलाड़ी इंजमाम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अजहरउद्दीन के किस्से काफी मशहूर रहे हैं. उन्होंने पहली पत्नी होने के बावजूद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी संग अफेयर रख कर उनसे शादी की थी. साथ ही उनका नाम एक समय में मैच फिक्सिंग में भी जोड़ा गया था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रह चुके वकार युनुस ने हाल ही में मोहम्मद अजहरउद्दीन को लेकर बड़ा खुलासा किए है. उन्होंने कहा कि साल 1997 में सहारा कप के दौरान मैदान में मौजूद ऑडियंस इंडियन प्लेयर अजहरउद्दीन की पत्नी को लेकर तरह तरह के अभद्र कमेंट्स कर रही थी. ऐसे में इंजमाम-उल-हक़ उन्हें बैट लेकर मारने दौड़े थे. उन्होंने कहा कि संगीता बिजलानी को लेकर दर्शक काफी गन्दा बोल रहे थे ऐसे में इंजमाम को इतना गुस्सा आया कि वह उन दर्शकों को भाग कर मारने दौड़ पड़े थे.

युनुस ने बताया कि उस समय इंजमाम को भी दर्शकों ने ‘आलू’ कह दिया था. दरअसल इंजमाम उस समय थोड़े हेल्थी थे ऐसे में उनके मोटापे को लेकर कईं तरह की टिप्पणियां की जाती थी. बता दें कि वकार युनुस ने ‘द ग्रेटेस्ट राइवलरी’ के एक प्रोडकास्ट के दौरान कहा कि, ” यह बात बिलकुल सच है कि उस समय इंजमाम को किसी व्यक्ति ने आलू बोला था. लेकिन उस भीड़ में एक ऐसा भी शख्स था जोकि अजहरउद्दीन की पत्नी के लिए बुरे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा था. वह काफी कुछ बकवास बातें कह रहा था. ऐसे में हमारे इंजमाम मिया तो ठहरे गुस्से वाले, उन्हें वह बातें बिलकुल पसंद नहीं आई.”

वकार ने आगे कहा कि, “भारतीय और पाकिस्तानी खिलाडियों के बेच अच्छी दोस्ती होती है और एक-दूसरे के प्रति काफी सम्मान भावना भी होती है. ऐसे में इंजमाम उस समय स्लिप में फील्डिंग किया करता था. उसने पोजीशन बदलने के लिए कप्तान से बात की. बाउंड्री पर जाते ही 12वें खिलाड़ी से अपना बल्ला मंगवाया. फिर जा कर हमे समझ आया कि यह सब चल क्या रहा था.” वकार ने कहा कि- उस समय शायद सलीम मलिक कप्तान थे(वास्तव में उस समय रमीज राजा कप्तान थे. इंजमाम ने सलीम से बोला कि उसे फाइन थर्डमैन एरिया में जाना है. ऐसे में उसने वहां जा कर बल्ला मंगवा लिया.

वकार युनुस ने आगे बताया कि बल्ला लेते ही इंजमाम सीधे स्टैंड की सीढ़ियों पर जा पहुंचे और ऑडियंस में बैठे उस शख्स को अपनी तरफ खींच लिया. इस बात के लिए इंजमाम को एक दिन के लिए टीम से निकाला भी गया था. बता दें कि वह 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य भी रह चुके हैं. वकार ने बोला कि, “ईजी को भुगतना पड़ा और उसे सबसे माफ़ी भी मंगनी पड़ी. इस घटना के लिए उसे अदालत का भी सामना करना पड़ा था. लेकिन मामला निपटते ही वह बाहर आया और भारतीय लड़के के पास जाकर उससे बातचीत करके इस मामले को कोर्ट से बाहर ख़त्म किया. हालाँकि यह काफी दुखद था लेकिन इससे साबित होता है कि दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को काफी सम्मान देते हैं और साथ रहते हैं.