बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के चाहने वालों की संख्या आज के समय में लाखों-करोड़ों में है. 90 दशक में ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित नने एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी ख़ूबसूरती के चर्चे बटोरे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उस समय में हर लड़का माधुरी दीक्षित से शादी रचाने के सपने बुनता था. लेकिन इस बात को हजम करना बेहद मुश्किल है कि माधुरी जैसी दिलकश हसीना को भी कभी किसी लड़के ने रिजेक्ट किया था. जी हाँ, सबके दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री माधुरी आज भले ही टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं लेकिन उन्हें भी एक बार ‘ना’ का सामना करना पड़ चुका है.
इस सिंगर ने ठुकराया था माधुरी को
एक लड़की के लिए शादी के मायने बेहद ख़ास होते हैं. ऐसे में जब भी किसी का रिश्ता रिजेक्ट होता है तो लड़की के दिल पर क्या बीतती है, वह केवल वही बता सकती है. क्यूंकि खुद को रिजेक्ट होता देख कोई भी नहीं सह सकता. ऐसे में खूबसूरत बला माधुरी दीक्षित पर क्या बीती होगी, यह हम सोच भी नहीं सकते. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माधुरी के परिवार वालों ने उनका रिश्ता सुरीली आवाज के मालिक सुरेश वाडेकर के घर भिजवाया था. उन दिनों सुरेश वाडेकर का इंडस्ट्री में काफी बोल-बाला हुआ करता था. मराठी परिवार में उनकी अच्छी-खासी धाक थी. यहाँ तक कि माधुरी भी उन्हें खूब पसंद करती थी.
नृत्य में माधुरी थी काफी इंटरेस्टेड
उस समय माधुरी का नृत्य कला में काफी इंटरेस्ट था. तभी उनके परिवार के एक शख्स से कहा कि उनका रिश्ता सुरेश वाडेकर के घर भेजा जाए क्यूंकि दोनों की काफी सही जमेगी. बस फिर क्या सबने हामी भर दी और सुरेश के घर जा पहुंचे. लेकिन सुरेश ने लड़की को देखने को इच्छा प्रकट की. दोनों परिवारों ने उनकी एक मीटिंग का अरेंजमेंट किया. लेकिन माधुरी से मिलने के बाद सुरेश वाडेकर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. जब सिंगर के परिवार वालों से उनके इनकार करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने माधुरी के दुबले होने को वजह बताया और कहा कि उन्हें घर के लिए दुबली बहु नहीं चाहिए.
माधव नेने से शादी
सुरेश माधुरी से 12 साल बड़े थे ऐसे में उनके रिश्ते से इंकार करने के बाद माधुरी फिल्मों में वापिस आ गई. इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों के साथ काम किया और रातों-रात वह एक स्टार बन गई. वह पूरी तरह से फिल्मों में फोकस कर रही थी. ऐसे में उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई. दोनों ने फिल्म ‘साजन’ में काम किया और दोनों की नजदीकियां बढती चली गई. हालाँकि दोनों की शादी भी होने वाली थी लेकिन 1993 में बम ब्लास्ट के मामले में संजय दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उनका रिश्ता अमेरिका के डॉ. श्रीराम माधव नेने से पक्का कर दिया गया. कहा जाता है कि माधुरी ने घरवालों के प्रेशर में आ कर माधव नेने से शादी की थी.