Site icon NamanBharat

जब माधुरी दीक्षित ने सबके सामने बयां किया था अपना दर्द, बोलीं- मेरे बेटे मुझे नहीं देते अहमियत…

80 और 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक नाम माधुरी दीक्षित का भी आता है। माधुरी दीक्षित भले ही फिल्मों से दूर हैं परंतु आज भी उनके चाहने वालों की दुनिया भर में कमी नहीं है। हिंदी फिल्म जगत में माधुरी दीक्षित का जाना-माना नाम है। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी हर किसी के दिल में एक खास जगह बनाई है। माधुरी दीक्षित दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही खूबसूरती से यह फिल्मों में काम करती हैं।

माधुरी दीक्षित को सुंदरता, नृत्य और अभिनय में महारत हासिल है। माधुरी दीक्षित ने हिंदी फिल्मों में एक अच्छा खासा मुकाम हासिल किया है, जिसकी वजह से आज कल की अभिनेत्रियां उन्हें अपना आदर्श मानती हैं। माधुरी दीक्षित ने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उन्होंने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया है।

मौजूदा समय में भी लोग माधुरी दीक्षित को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। माधुरी दीक्षित ने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया है और यह पूरे देश की धड़कन बन चुकी हैं। जैसा कि हम सभी लोग यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि आजकल माधुरी दीक्षित फिल्मों में पहले की तरह नहीं दिख रही हैं परंतु एक समय ऐसा था जब उनका नाम टॉप अभिनेत्रियों में गिना जाता था लेकिन आज भी माधुरी दीक्षित के फैंस की दुनिया भर में संख्या लाखों-करोड़ों में है।

माधुरी दीक्षित टीवी पर काफी एक्टिव रहती हैं वह कलर्स टीवी पर मशहूर शो “डांस दीवाने” में बतौर जज के रूप में नजर आती हैं परंतु कोई ऐसा ही व्यक्ति होगा जिसको यह बात मालूम होगी कि एक बार शो के दौरान ही माधुरी दीक्षित इमोशनल हो गई थीं। जी हां, माधुरी दीक्षित ने शो के दौरान यह खुलासा किया था कि उनके बेटे उन्हें कभी कभी समझते नहीं है। इस बात का अभिनेत्री को बहुत दुख होता है।

दरअसल, “डांस दीवाने” शो में एक बार एक कंटेस्टेंट ने अपनी मां को परफॉर्मेंस डेडीकेट किया था, जिसको देखने के बाद शो में जो भी लोग मौजूद थे, उन सभी की आंखें नम हो गई थी। ऐसे में माधुरी दीक्षित की आंखों से भी आंसू छलक पड़े थे। उस समय के दौरान कंटेस्टेंट ने यह बोला था कि “मुझे अपनी मां के फोन को नजरअंदाज करने और उनको अहमियत नहीं देने का पछतावा है।”

वहीं जब कंटेस्टेंट की यह बात माधुरी दीक्षित ने सुनी तो वह बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने अपना दर्द सबके सामने बयां किया था। माधुरी दीक्षित ने यह कहा कि “कभी-कभी मेरे बेटे भी मुझे अहमियत नहीं देते हैं और मुझे उस वक्त बुरा लगता है, जब मैं उन्हें बार-बार बुलाती रहती हूं, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती।”

माधुरी दीक्षित ने अपना दर्द बयां करते हुए आगे बोला था कि “बात ये है कि इस दुनिया में हर मां अपने बच्चों को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव होती है। जब मैं छोटी थी, तब मैं भी यही करती थी, लेकिन अब मैं खुद एक मां हूं, तो मुझे पता है कि कितना बुरा लगता है।” इस दौरान माधुरी दीक्षित बहुत ज्यादा भावुक नजर आ रही थीं और उनकी आंखें नम भी थीं।

बता दें कि जब माधुरी दीक्षित का कैरियर ऊंचाइयों पर था तो उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया था। साल 1999 में माधुरी दीक्षित ने श्रीराम माधव नेने से शादी रचाई थी और शादी के बाद यह दो बेटे आर्यन और रियान नेने के माता-पिता बने। अगर हम माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ महीने पहले ही अभिनेत्री की मराठी फिल्म “बुलेट लिस्ट” रिलीज हुई है। माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और वह अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस बहुत पसंद करते हैं।

 

 

 

Exit mobile version