वाराणसी की सडकों पर जब अचानक से रुकी PM मोदी की गाडी, फिर जो हुआ सब देखते ही रह गए
इस बात को हम चाह कर भी झुठला नहीं सकते हैं कि हर देश में सरकार का देश की सत्ता चलाने में अहम योगदान होता है. ऐसे में बात अगर भारत की करें तो देश के PM पिछले कुछ सालों से नरेंद्र मोदी जी रहे हैं और साथ ही यह सब लोगों के बीच काफी चहीते भी बन चुके हैं. मोदी जी अपने कईं बड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं जिनमे से नोटबंदी भी एक फैसला रहा है. इसके इलावा देश को उन्नत बनाने के लिए भी पीएम मोदी ने कईं कोशिशें की हैं कईं रिजल्ट भी देश को दिए हैं. हमारा भारत आज पूरी तरह से डिजिटल भारत बन रहा है इसके पीछे भी कहीं न कहीं मोदी जी ही हैं जिन्होंने लगभग हर चीज़ को डिजिटल प्लेटफार्म पर ला कर रख दिया है. आज हम चुटकियां बजाते ही ऑनलाइन ट्रांसजेकशन कर सकते हैं. इसके इलावा देश में राफेल विमान लाने तक जैसे मोदी सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं ताकि देश की जनता का विकास हो सके.
गौरतलब है कि मोदी जी की फैन फॉलोविंग किसी बड़े फ़िल्मी सितारे को भी मात देती आई है. बहुत से लोग राजनीतिक तौर पर उनके विरोधी हैं तो वहीँ ऐसे अनेकों लोग हैं जो मोदी जी को अपने भगवान की तरह पूजते चले आ रहे हैं. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर मोदी भक्त के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि मोदी जी जहाँ भी जाते हैं लोग उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. वहीँ हाल ही में पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर पहुंचे थे. जिसके कुछ विडियो सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल होते हुए देखने को मिल रहे हैं. इसके इलावा उनके इस दौरे की कुछ फ़ोटोज़ भी फैन्स जमकर शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि इस दौरे के दौरान जो हुआ था, वह सबको हैरानी में डाल रहा है क्यूंकि ऐसा कभी किसी राजनेता के साथ शायद ही कभी हुआ होगा. फ़ोटोज़ और विडियोज के अनुसार जब मोदी जी वाराणसी की सड़कों पर पहुंचे तो उनकी कार को घेरे भारी भीड़ उनका स्वागत करने के लिए जमा हो गई थी. इतना ही नहीं वहां खड़े एक शख्स ने मोदी जी का सम्मान करते हुए उन्हें ख़ास टोपी और गले में शाल पहना दी. इसके बाद भी बात यहीं ख़त्म नहीं हुई बल्कि भीड़ को लगातार बढ़ता हुआ देख कर मोदी जी अपनी गाड़ी से बाहर निकल आए और पैदल चलते हुए लोगों से रूबरू होने लगे.
मोदी जी को ऐसा करते देख कर वहां उनके नाम के जेकरे गूंझ उठे थे. इसके बाद मोदी जी पास मौजूद काल भैरव मंदिर में पहुंचे थे. यहाँ पर उन्होंने पुजारियों के साथ मिल कर भैरव बाबा की पूजा और आरती की. यहीं पर उन्होंने अपना अधिक समय बिताया और फिर वापिस गाडी में आगे के लिए रवाना हो गए. मोदी जी की भगवान और जनता प्रति यह आस्था देख कर हर कोई उनके गुणगान कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी उनके फ़ोटोज़ को शेयर किया जा रहा है जिसे लोग लाखों की संख्या में पसंद कर रहे हैं.