सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। सचिन तेंदुलकर खेल जगत में क्रिकेट के बादशाह और जाने-माने खिलाड़ी हैं। यह इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। सचिन तेंदुलकर एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो आज तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन तेंदुलकर के चाहने वालों की संख्या दुनिया भर में बहुत अधिक है। उनके चाहने वाले देश-विदेश में फैले हुए हैं। इन्होंने अपनी काबिलियत और हुनर से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम अमर कर दिया है।
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि भगवान के तौर पर माने जाते हैं। उनके कैरियर का स्कोर कार्ड बताता है कि उन्हें यह उपाधि क्यों मिली है। 200 टेस्ट, 100 इंटरनेशनल शतक और सर्वाधिक वनडे टेस्ट रन इतना सब कुछ सिर्फ एक महान व्यक्तित्व ही कर सकता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उनसे जुड़ा हुआ एक किस्सा बताने वाले हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि 15 नवंबर 1989 को भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया था। सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के इस लंबे करियर में कई कीर्तिमान हासिल किए। इतना ही नहीं बल्कि कई उपलब्धियां उनके कदम चूमती रहीं। मास्टर ब्लास्टर ने इस दौरान 34000 से अधिक रन बनाए। उनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक भी दर्ज हैं। 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी-20 मुकाबला सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में खेला है।
सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक 15921 टेस्ट रन और सर्वाधिक 18426 वनडे रन भी दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक दर्ज किए। वनडे में 200 और टेस्ट में 248 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। अगर हम आईपीएल की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने 78 मुकाबलों में 2334 रन जड़े हैं।
अब आपको बता दें कि क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर दो बच्चों के पिता हैं। बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है और बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में मॉडलिंग डेब्यू किया है। वहीं बेटे अर्जुन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट में उभरते हुए सितारे हैं। 16 नवंबर 2013 को सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ली थी। उसी दौरान उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी फेयरवेल स्पीच दी थी। जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं, वह इसी स्पीच से जुड़ा हुआ है।
दरअसल, जब सचिन तेंदुलकर स्पीच दे रहे थे तो इस दौरान उन्होंने अपने बेटे अर्जुन और बेटी सारा से माफी मांगी थी। वहीं उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर की आंखों से आंसू लगातार बह रहे थे। सचिन तेंदुलकर इस स्पीच के दौरान अपने बच्चों के साथ हमेशा मौजूद नहीं रहने के लिए माफी मांगते हुए नजर आ रहे थे। सचिन तेंदुलकर ने हमेशा से ही क्रिकेट और अपने देश को सबसे ऊपर रखा था। इंटरनेट पर सचिन तेंदुलकर की फेयरवेल स्पीच से जुड़ा हुआ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Sachin Tendulkar’s farewell speech: He apologises to his teenage daughter and son because he had missed their birthdays, annual days of school etc.
Sachin Tendulkar put country and cricket first, even before his family.
I doubt if the next generation woke players understand this. pic.twitter.com/ockgbolRUz— Soumyadipta (@Soumyadipta) December 14, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर कहते हैं कि “मेरी जिंदगी के दो अमूल्य हीरे हैं। मेरी बेटी सारा और बेटा अर्जुन दोनों अब बड़े हो चुके हैं। करियर के दौरान दोनों के साथ में उनके बर्थडे, छुट्टियों पर घूमना और एनुअल डे सब कुछ करना चाहता था लेकिन मैं नहीं होता था। मैं दोनों से माफी चाहता हूं।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर आगे कहते हैं कि “मैं दोनों का धन्यवाद अदा करता हूं। मुझे समझने के लिए। दोनों ही मेरे लिए काफी स्पेशल हैं। मैं वादा करता हूं कि अब आगे से मैं इन सभी मौकों पर आप दोनों के साथ रहूंगा।” जब सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर ने उनकी इस स्पीच को सुना तो वह इस दौरान काफी भावुक हो गई थीं और वह इस दौरान अपनी आंखों से आंसू पोंछते हुए दिखीं थीं।