जब सलीम खान नहीं भर पाए थे सलमान खान की फीस, इस वजह से भुगती थी बेटे की सजा
पेरेंट्स अपने बच्चों की हर खुशी का ख्याल रखते हैं। भले ही पेरेंट्स किसी भी परेशानी का सामना कर लें परंतु अपने बच्चों को किसी भी परेशानी में नहीं देख सकते हैं। चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, हमेशा पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए सब कुछ करते हैं और छोटी से लेकर बड़ी खुशी का भी ख्याल रखते हैं। कई बार ऐसा होता है कि बच्चों पर आने वाली परेशानी तक को पेरेंट्स अपने ऊपर ले लेते हैं। आज हम आपको सलमान खान के पिता और इंडस्ट्री के मशहूर स्क्रीन राइटर सलीम खान साहब का कुछ ऐसा ही किस्सा सुनाने जा रहे हैं। यह किस्सा खुद बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग अभिनेता सलमान खान ने सुनाया था।
आपको बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान उन चंद कलाकारों में आते हैं जिनको काफी लंबे समय से इंडस्ट्री में खूब सम्मान मिलता आया है। सलीम खान ने अभिनय से अपने करियर की शुरुआत की थी परंतु उनको अभिनय के क्षेत्र में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई थी। इसके बाद उनकी मुलाकात एक बार जावेद अख्तर से हुई और बॉलीवुड की सबसे मशहूर और सफल स्क्रिप्ट राइटर की जोड़ी बन गई।
बता दें कि सलमान खान ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में एक किस्सा शेयर किया था। दरअसल, कुछ समय पहले ही सलीम खान अपने तीनों बेटों के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। तब उस दौरान उन्होंने कई किस्से शेयर किए थे। उन्हीं किस्सों में से एक किस्सा सलमान खान ने शेयर किया। जब सलीम खान ने सलमान खान की जगह स्कूल में सजा अपने सिर ले ली थी।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने कपिल शर्मा शो के दौरान यह बताया था कि वह बचपन में बहुत शैतान हुआ करते थे। वह इतनी शैतानी करते थे कि स्कूल में उनको खूब मार पड़ती थी। सलमान खान ने यह बताया था कि जब वह चौथी कक्षा में पढ़ाई करते थे तब उनकी टीचर ने क्लास के बाहर खड़ा कर दिया था। तब उसी दौरान सलमान खान के पिताजी सलीम खान साहब किसी काम से वहां से गुजरे, तब उन्होंने सलमान खान को खड़ा हुआ देखा था। तब सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान से पूछा था कि तुमने ऐसा क्या कर दिया है कि तुम यहां पर खड़े हो? सलमान खान ने अपने पिताजी को कहा कि उन्हें कुछ भी नहीं पता है कि उनको यहां फ्लैग पोल के नीचे खड़े होने की सजा क्यों सुनाई है? सलमान खान ने अपने पिता को बताया कि वह यहां सुबह से ही खड़े हैं।
सलमान खान ने आगे का किस्सा सुनाते हुए कहा कि उसके बाद सलीम साहब सजा का कारण पूछने के लिए प्रिंसिपल के पास पहुंचे। तब उन्हें फीस जमा ना होने का कारण पता चला था। जिस पर सलीम साहब ने प्रिंसिपल को कहा था कि फीस सलमान नहीं मैं देता हूं, आपको उसे क्लास में बिठाना चाहिए। मैं इस समय थोड़ी आर्थिक तंगी से गुजर रहा हूं। मैं फीस जरूर भरूंगा परंतु अगर आपको अभी किसी को सजा देना है तो वह मुझे दीजिए। इसके बाद सलीम खान खुद फ्लैग पोल के नीचे जाकर खड़े हो गए थे।