हर साल टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो में बहुत से लोग भाग लेते हैं, इनमें से कोई एक विजेता बन कर निकलता है और फिर कामयाबी की ओर आगे बढ़ता है लेकिन किसी किसी के साथ नहीं होता और वह इंडस्ट्री में दिखना कम हो जाते हैं. उन्हीं में से एक कलाकार की आज हम बात कर रहे हैं. दरअसल सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 1 के विजेता अभिजीत सावंत आपको जरूर याद होंगे. उन्होंने 130 प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देकर टॉप 11 में जगह बनाई और ट्रॉफी अपने नाम की. पहले सीजन में ट्राॅफी अपने नाम करने वाले अभिजीत को भला कौन भूल सकता है ? हालाँकि अभिजीत पिछले लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं. फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. और उन्हें अपने फील्ड में देखना चाहते हैं.
दरअसल साल 2005 में आए इंडियन आइडल के पहले सीजन के विजेता अभिजीत सावंत बने थे. अभिजीत की आवाज का जादू हर किसी के सर चढ़कर बोला था. इंडियन आइडल जीतने के बाद अभिजीत ने ‘जो जीता वही सुपरस्टार’ और ‘एशियन आइडल’ में भी दूसरे और तीसरे रनर अप के तौर पर जीत हासिल की थी और खूब नाम कमाया था.
आपको बता दें इंडियन आइडल जीतने के बाद अभिजीत ने अपनी एल्बम ‘आपका अभिजीत’ भी लॉन्च की थी, इसका गाना मोहब्बतें लुटाऊंगा सुपर हिट हुआ था. इसके बाद अभिजीत ने दूसरा एल्बम ‘जुनून’ लांच किया था. ये भी हिट रहा था. अभिजीत ने आशिक बनाया आपने के मरजांवा गाने को भी अपनी आवाज दी थी, इस गाने ने भी खूब प्यार कमाया.
अगर बात अभिजीत की पर्सनल लाइफ की करें तो 7 अक्टूबर 1981 को अभिजीत सावंत का जन्म हुआ था और यह मुंबई के ही रहने वाले हैं. साल 2007 में उन्होंने शिल्पा से शादी की थी. बता दें अभिजीत के अलावा उनके घर में उनके एक भाई अमित सावंत और एक बहन सोनाली सावंत है. सिंगिंग में हाथ आजमाने और परचम लहराने के बाद अभिजीत ने अपनी पत्नी शिल्पा के साथ नच बलिए सीजन 4 में हिस्सा लिया था. हालांकि ये दोनों पब्लिक वोट के आधार पर एलिमिनेट हो गए थे. इसके बाद अभिजीत ने इंडियन आइडल सीजन 5 को हुसैन के साथ होस्ट भी किया था. इतना ही नहीं अभिजीत ने साल 2009 में आई फिल्म लॉटरी से बॉलीवुड में डेब्यू भी कर दिया था.
हालाँकि जैसे-जैसे वक्त बीत रहा था, लग रहा था अभिजीत दिन पर दिन नए मुकाम हासिल करेंगे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. धीरे-धीरे अभिजीत इंडस्ट्री से गायब होने लग गए. दरअसल 2 साल पहले साल 2018 में अभिजीत के शिवसेना ज्वाइन करने की खबरें भी आई थी. हालांकि एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो पॉलिटिक्स में नहीं उतरेंगे और अपना पूरा ध्यान म्यूजिक पर ही रखेंगे. साल 2019 में उन्होंने अपना सॉन्ग ‘बेबी’ रिलीज किया था.
मगर फिलहाल अभिजीत ना एक्टिंग में एक्टिव हैं और ना ही सिंगिंग में. ना ही अभिजीत को पॉलीटिकल रैली में देखा जाता है. अभिजीत चकाचौंध की दुनिया से दूर अपने घर में आराम फरमा रहे हैं. और खबरें हैं अभिजीत अपने खुद के एक रियलिटी शो पर काम कर रहे हैं जल्द ही ये शो वो शुरू कर सकते हैं. हालाँकि अभिजीत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस के साथ सिंगर अपना कांटेक्ट बनाए रखते हैं. अभिजीत सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट गानों की अपडेट भी देते रहते हैं. और सभी से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं.