Site icon NamanBharat

कभी ‘गजनी’ फ़िल्म में विलेन का रोल निभा कर खूब बटोरी थी सुर्खियां, जानिए अब कहाँ हैं एक्टर गजनी धर्मात्मा

‘गजनी’ फिल्म तो आप सब लोगों को याद ही होगी क्योंकि एक समय यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट साबित हुई थी और मूवी ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि ज्यादातर हिंदी फिल्मों के नाम उस में निभाए गए हीरो के किरदार के नाम पर रखे जाते हैं लेकिन गजनी पहली ऐसी फिल्म थी. जिसका नाम उसमें नजर आने वाले विलेन गजनी धर्मात्मा के ऊपर रखा गया था. लेकिन यहां सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस फिल्म को बनाने में भी सबसे बड़ा रोल इस फिल्म के विलेन का ही था. जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि गजनी मूवी में विलेन का किरदार साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता प्रदीप रावत ने निभाया था.

गौरतलब है कि प्रदीप भले ही आप सभी लोगों को कई बार हिंदी सिनेमा में दिखाई दिए है लेकिन वह साउथ के जाने-माने अभिनेता है और साउथ की बहुत सारी फिल्मों में दमदार अभिनय निभा चुके हैं. प्रदीप रावत का साउथ इंडस्ट्री में बोलबाला है. इस एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भी साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजामौली के फिल्म के जरिए की थी. प्रदीप रावत के कहने पर ही अमीर खान ने गजनी फिल्म का निर्माण किया था और यह फिल्म देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी उस समय दर्शकों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी.

प्यार के चक्कर में बन गए थे मॉडल

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता देगी प्रदीप रावत का जन्म मध्य प्रदेश के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था इस परिवार का एक्टिंग की दुनिया से दूर दूर तक कोई लेना-देना नहीं था. मगर प्रदीप को एक लड़की से प्रेम हो गया और वह लड़की पुणे में रहती थी. तो प्रदीप रावत ने अपने प्यार से मिलने के लिए पुणे में आना जाना शुरू कर दिया. यह लड़की मॉडलिंग फील्ड से जुड़े कुछ लोगों को जानती थी. जिसके चलते इस लड़की ने उनकी तस्वीरें मॉडल के रूप में उन लोगों को भेज दी. के बाद उन्हें काम मिलने लगा और वहां एक मॉडल बन गए लेकिन एक समय प्रदीप को लगा क्यों नहीं सब कुछ छोड़ कर घर वापस चले जाना चाहिए. इसके बाद यह अभिनेता मुंबई गए और वहां पर स्ट्रगल किया धीरे-धीरे काम मिलना शुरू हो गया और इनको पहली बार चोपड़ा के महाभारत में अश्वत्थामा का रोल मिला जिसके बाद अभिनेता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने एक्टिंग करियर को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.

प्रदीप रावत अब फिल्मों में क्यों नहीं देते दिखाई?

जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि प्रदीप रावत भले ही इन दिनों हिंदी सिनेमा जगत से दूरियां बनाए हुए हैं लेकिन वह साउथ इंडस्ट्री में खूब अभिनय करते दिखाई देते हैं. तेलुगु भाषा में वह 50 से ज्यादा फिल्मों में दमदार अभिनय कर चुके हैं. प्रदीप को हिंदी सिनेमा जगत की फिल्म ‘सिंह इज बिलिंग’ में आखिरी बार देखा गया था जो कि 2015 में रिलीज हुई थी. जब अभिनेता से पूछा गया कि वह हिंदी सिनेमा जगत में काम क्यों नहीं करते तो उन्होंने बताया कि साउथ में उनको अच्छा खासा काम मिलता है वह पैसे की तंगी की वजह से काम नहीं करते अगर हिंदी सिनेमा जगत में उन्हें कोई अच्छा रोल मिलेगा तो वह अवश्य काम करेंगे.

 

Exit mobile version