नीम करोली बाबा को चमत्कारिक बाबा कहा जाता है। उत्तराखंड में स्थित कैंची धाम मंदिर और बाबा नीम करोली महाराज के भक्त दुनिया भर में मौजूद हैं। उन्हें 20वीं सदी का महान संत और दिव्य शक्तियों वाला माना गया है। नीम करोली बाबा को उनके भक्त हनुमान जी का अवतार मानते हैं।
बाबा ने अपने जीवन में हनुमान जी के 108 हनुमान मंदिर बनवाए हैं। आपको बता दें कि बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में 1900 के आसपास बताया जाता है। उन्होंने 11 सितंबर 1973 को वृंदावन में अपना शरीर त्यागा।
ऐसा बताया जाता है कि बाबा को 17 वर्ष की आयु में ही ज्ञान-विद्या की प्राप्ति हो गई थी। बाबा घर परिवार का त्याग कर साधुओं की तरह विचरण करने लगे। बाबा के भक्तों ने उनके कई दिव्य और अलौकिक चमत्कारों का अनुभव किया है। उत्तराखंड में स्थित कैंची धाम मंदिर भगवान हनुमान जी को समर्पित है। परिसर में बाबा नीम करोली को समर्पित मंदिर एवं प्रार्थना कक्ष भी है। मंदिर शिप्रा नदी के तट पर बना हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार, साल 1964 में उन्होंने कैंची धाम की स्थापना की थी। आपको बता दें कि नीम करोली बाबा का मुख्य आश्रम कैंची धाम में ही है। लेकिन वृंदावन में भी उनका आश्रम है। ऐसी मान्यता है कि नैनीताल के पंतनगर में स्थित उनके आश्रम में अगर कोई भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है तो वह खाली हाथ वापस नहीं जाता है। नीम करोली मंदिर में बाबा से मांगी गई हर मन्नत अवश्य पूर्ण हो जाती है।
उत्तराखंड स्थित नैनीताल अल्मोड़ा मार्ग पर नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर एवं भवाली से 9 किलोमीटर दूरी पर स्थित कैंची धाम म हर वर्ष 15 जून को बड़े मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं।
कैंची धाम मंदिर का निर्माण 1962 में हुआ पर इसका सपना बाबा नीम करोली ने 1942 में देखा था। तब कांची गांव के श्री पूर्णानंद के साथ नीम करोली महाराज ने इस जगह पर एक आश्रम और एक मंदिर का प्रस्ताव रखा था। यही वह वजह है जहां प्रसिद्ध संत सोमबरी महाराज और साधु प्रेमी बाबा यज्ञ किया करते थे।
साल 1962 में क्षेत्र के जंगल को साफ करके यहां हनुमान जी को समर्पित एक मंदिर बनवाया गया और बगल में ही कैंची मंदिर और भक्तों के लिए आश्रम बनाया गया। इसके बाद इस मंदिर की ख्याति दिन पर दिन बढ़ती ही चली गई और यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी लगातार वृद्धि होती रही।
विराट कोहली से लेकर मार्क जुकरबर्ग समेत कई हस्तियां मुरीद
बाबा नीम करोली के भक्त केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। भले ही एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स अब इस दुनिया में नहीं रहे परंतु उन्हें भी बाबा नीम करोली का भक्त माना जाता है। वह भी कैंची धाम आया करते थे।
वहीं फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने खुद बाबा नीम करोली आश्रम आने की बात स्वीकार की है। मार्क जुकरबर्ग अपने बिजनेस के शुरुआती संघर्ष के दिनों में कैंची धाम आए थे और उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ था।
इतना ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी बाबा नीम करोली के भक्त हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बेटी के साथ वृंदावन स्थित आश्रम जाकर पूजा-अर्चना की थी।