बिग बॉस 14 से चर्चित राधे माँ आखिर कौन हैं? जानिए इनका सुखविंदर कौर से देवी बनने तक का सफ़र
टीवी पर वैसे तो अनेकों रियलिटी शोज़ आते जाते रहते हैं लेकिन ‘बिग बॉस’ एकमात्र ऐसा शो है जो हर बार सबसे अधिक टीआरपी वसूलता है. इस बार बिग बॉस का 14वां सीजन प्रसारित होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार पिछला सीजन काफी हिट रहा है ऐसे में इस बार शो मेकर्स कंटेस्टेंट चुनने में विशेष ख्याल रख रहे हैं. वहीँ इस बार राधे माँ का नाम सबसे अधिक चर्चा का विषय बनता जा रहा है. बता दें कि शो में राधे माँ की एंट्री पक्की हो वचुकी है और इसके लिए प्रोमो भी ज़ारी किया जा चुका है.
ख़बरों की माने तो राधे माँ ना केवल शो में हिस्सा ले रही हैं बल्कि सबसे अधिक फीस भी वसूलने वाली हैं. जानकारी के अनुसार वह एक हफ्ते का कम से कम 75 लाख रूपये कमाने वाली हैं. खुद को देवी का रूप बताने वाली आखिर यह राधे माँ कौन हैं और कहा से आई हैं, यह सवाल हर किसी के मन में हैं. तो आईये जानते हैं आखिर राधे माँ का नाम यह कैसे पड़ा और उनकी मिनी स्कर्ट वाला कांड क्या था.
कौन है राधे माँ?
दरअसल राधे माँ एक प्रकार से अध्यात्मिक गुरु हैं जोकि खुद को देवी का अवतार मानती हैं. ख़ास बात यह है कि वह अपने सभी भक्तो से लाल रंग का जोड़ा पहन कर ही मुलाकात करती हैं. कहते हैं कि वह ज्यादा बात नहीं करती और जहाँ भी जाती हैं, अपने साथ त्रिशूल आवश्य ही ले जाती हैं.
क्या है इनका असली नाम?
दरअसल राधे माँ का असली नाम सुखविंदर कौर है. लेकिन बाद में धर्म की राह पर चलते हुए उन्होंने अपना नाम बदल कर राधे माँ रख दिया था. राधे माँ का जन्म 4 अप्रैल 1965 में पंजाब के गुरदासपुर जिले के दोरांगला गाँव में हुआ था. फ़िलहाल वह 55 साल की हो चुकी हैं.
कैसा रहा इनका बचपन?
पढ़ाई की बात करें तो राधे माँ ने केवल 9वीं तक की शिक्षा हासिल की है. जब वह 17 साल की हुई तो उनकी शादी मुकेरिया के मनमोहन सिंह से कर दी गई थी. मनमोहन मिठाई की एक दूकान पर काम करते थे. शादी के कुछ समय बाद उनके पति कतर में नौकरी के सिलसिले में चले गए थे. परिवार की आर्थिक स्तिथि ठीक न होने के चलते सुखविंदर कौर लोगों के कपडे सिलकर गुजारा करती थी.
नहीं है इनकी कोई संतान
कहा जाता है कि अब राधे माँ अकेली रहती हैं और उनका उनके पति के साथ कोई लिंक नहीं रहा है. इसके इलावा उनकी कोई संतान भी नहीं है. 21 साल की आयु में उन्होंने महंत श्री रामदीन दास की शरण ले ली थी. छह महीनों की दीक्षा के बाद रामदीन ने सुखविंदर कौर को नया नाम दिया और हर कोई उन्हें राधे माँ के नाम से जानने लगा.
बॉलीवुड सेलेबस है इनके भक्त
राधे माँ आम तौर पर माता की चौकी या जागरण में जाती हैं और भक्तों को दर्शन देती हैं. इसके लिए उनका रेट कार्ड भी है. एक चौकी का वह कम से कम 5 से 35 लाख वसूलती हैं. इसके लिए डीलिंग का काम उनके एजेंट तल्ली बाबा संभालते हैं. मुंबई में रहने वाली राधे माँ के घर पर हर दुसरे हफ्ते सत्संग या चौकी का आयोजन किया जाता है जहाँ पर भक्त भारी गिनती में आते हैं. इतना ही नहीं बल्कि रवि किशन, मनोज बाजपेयी, डॉली बिंद्रा जैसे कईं फ़िल्मी कलाकार भी उनके दर्शन कर चुके हैं.
मिनी स्कर्ट का विवाद
साल 2015 में राधे माँ की कुछ फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिनमे वह मिनी स्कर्ट और रेड शूज़ पहने हुए थी. जब कुछ लोगों ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई तो सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि वह भक्तों के साथ ट्रिप पर थीं जहाँ एक भक्त की इच्छा के अनुसार उन्होंने मिनी स्कर्ट पहन रखी थी. राधे माँ ने कहा था कि उनके भक्तों की ख़ुशी में ही उनकी ख़ुशी है.