आखिर कौन है फिल्म “पुष्पा” के आखिरी 15 मिनट में छा जाने वाले विलेन भंवर सिंह शेखावत? इरफान खान से है ख़ास कनेक्शन
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने दमदार एक्टिंग के साथ अपने एक्शन सीन के लिए जाने जाने वाले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म “पुष्पा’ को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढकर बोल रहा है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने जबरदस्त सफलता हासिल की है।
फिल्म में अल्लू अर्जुन की अदाकारी देखकर लोग उनके मुरीद हो गए हैं। देश के कई राज्यों में थिएटर बंद कर दिए गए हैं। वहीं कुछ जगह पर 50% क्षमता के साथ खोले गए हैं परंतु इसके बावजूद भी पुष्पा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
आपको बता दें कि पुष्पा फिल्म हिंदी समेत मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और तमिल भाषाओं में भी हिट साबित हुई है। इतना ही नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इसकी कामयाबी और अधिक बढ़ चुकी है।
लोग पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन के अभिनय और उनके लुक की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म के डायलॉग से लेकर आइटम सॉन्ग तक, सभी दर्शकों के दिल को बखूबी पसंद आए।
इस फिल्म में अल्लू अर्जुन को काफी पसंद किया गया वहीं दूसरी तरफ उनके साथ नजर आईं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला परंतु फिल्म के आखिरी 15 मिनट में एक विलेन की धमाकेदार एंट्री ने पूरी कहानी को ही बदल कर रख दी।
जी हां, यह “पुष्पा” फिल्म के लीड विलेन आईपीएस अफसर भंवर सिंह शेखावत हैं। लेकिन क्या आपको यह बात मालूम है कि असल जिंदगी में दमदार विलेन भंवर सिंह शेखावत कौन हैं?
आज कई लोग ऐसे हैं जो भंवर सिंह शेखावत के बारे में जानना चाहते हैं, जो दर्शकों के बीच महज 15 मिनट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। आपको बता दें कि सुपरहिट फिल्म पुष्पा में आईपीएस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाने वाले एक्टर का नाम फहद फासिल है। फहद फासिल पहले ही कई मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से खुद को साबित कर चुके हैं।
फहद फाजिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी, वह फिल्म “कायेथुम दुराथ” थी परंतु यह फिल्म सफल ना हो पाई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अभिनय छोड़ कर पढ़ाई पूरे करने का मन बना लिया था। फहद फासिल अमेरिका गए और वहां अपनी पढ़ाई पूरी की। इस बीच एक बार फिर उनमें अभिनय का कीड़ा जाग उठा। इसके पीछे की वजह यह थी कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान फिल्म “यूं होता तो कैसा होता” देखी थी।
दरअसल, हुआ ऐसा था कि जब अमेरिका में पढ़ाई के दौरान फहद ने फिल्म “यूं होता तो क्या होता” देखी तो इस फिल्म में नजर आए सलीम राजबली का किरदार उनके दिल को छू गया और उन्होंने इस तरह के किरदार करने की ठान ली। तब इस दौरान वह पता लगाने की कोशिश में लगे कि आखिर इस किरदार को निभाया किसने है? फिर आखिर में उनको यह मालूम हुआ कि यह किरदार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने निभाया है।
फिर क्या था उन्होंने इरफान खान की हर एक फिल्म देखी और फिर वापस एक्टिंग में आ गए। बाद में दोबारा उन्होंने फिल्मों में काम किया। फिर फहद फासिल ने इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग को साबित किया और कई हिट फिल्मों में काम किया। अब पुष्पा पार्ट 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।