दिलीप कुमार और सायरा की नही है कोई संतान, जानिए अब किसी मिलेगी ‘ट्रेजेडी किंग’ की संपत्ति

मशहूर फिल्म एक्टर और ट्रेजेडी किंग के नाम से चर्चित हिंदी सिनेमा जगत के महान अभिनेता यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार अब इस दुनिया से जा चुके है. बीती कल सुबह इन्होंने इस दुनिया से विदा ले लिया. अपने 12 भाई बहनों में दिलीप कुमार का ही सबसे ज्यादा नाम और शोहरत दी. जानकारी के लिए आपको बता दे कि उन्होंने मात्र ₹36 कमाने शुरू किया था और करियर के लास्ट तक उन्होंने 600 करोड़ की संपत्ति बना ली थी. हालाँकि अब इस अभिनेता के दुनिया से चले जाने के बाद इनका संपत्ति का मालिक कौन हो सकता है आज उसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

हिंदुजा अस्पताल में ली थी अंतिम सांसें

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर और ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में कल सुबह स्वर्गवास हो गया. बता दें कि दिलीप कुमार पाकिस्तान के पेशावर मे एक मुस्लिम परिवार में जन्मे थे जाहिर है कि इनका असली नाम युसुफ खान था. परंतु फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया था. यह बात कम ही लोगों को पता हैं कि उनका नाम यूसुफ खान था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने हिन्दी सिनेमा जगत में सुपरस्टार बनने के लिए लंबा सफर पूरा किया और मंजिल तक पहुंच गए.

 

600 करोड़ की प्रॉपर्टी के थे मालिक

दरअसल अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने करियर की शुरुआत ₹36 रोजाना से की थी. वहीं फिल्मों में काम करने के समय उन्होंने अपने करियर में आगे आने तक 600 करोड रुपए की चल और अचल प्रापर्टी कमा ली थी. हालाँकि अब दिलीप कुमार के इस दुनिया से चले जाने के बाद सवाल उठ चुका है कि आखिर उनकी इतनी बड़ी संपत्ति का वारिस कौन रहेगा. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन बनेगा दिलीप कुमार की संपत्ति का वारिस.

अब कौन संपत्ति का बनेगा वारिस?

आपको बताते चलें कि दिलीप कुमार कुल 12 भाई बहन थे दिलीप कुमार को मिला कर उनके कुल 6 भाई थे. जिसमें नासिर खान, एहसान खान, अलसम खान, नूर मोहम्मद और वही आयुब सरबार थे. हालाँकि वहीं दूसरी ओर उनकी 6 बहनों में फैजिया खान, सकीना खान, ताज खान, फरीजा खान, सईदा खान और आख्तर आसिफ थीं. जैसा कि हमें जानकारी मिली है कि दिलीप कुमार और सायरा बानो की कोई भी संतान नहीं है परंतु पति की मृत्यु के बाद सारी प्राॅपर्टी का अधिकार पत्नी को मिल जाता है पर अब खबरें सुनने में आ रही है कि सायरा बानो के बाद दिलीप कुमार के भतीजे  इमरान और अयूब उनकी संपत्ति के वारिस हो सकते हैं. लेकिन फिलहाल सायरा बानो ही दिलीप कुमार की संपत्ति की वारिस बन गई है.