मुकेश अंबानी के ‘एंटीलिया’ में है 27 मंजिले, लेकिन फिर भी परिवार क्यों रहता है टॉप फ्लोर पर? जानिए वजह
भारत देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी को आज भला कौन नहीं पहचानता. रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी रईसी में हमेशा सबको पीछे छोड़ते आए हैं. इनके पास धन जायदाद की कोई कमी नहीं है. वहीँ बात इनके अपने घर की करें तो अंबानी परिवार मुंबई की फेमस ईमारत ‘ एंटीलिया’ में रहता है. बता दें कि एंटीलिया बेहद आलिशान 27 मंजिला इमारत है. यहाँ पर हर प्रकार की सुख सुविधा मौजूद है. बंगले में स्विमिंग पूल, आइसक्रीम पार्लर और जिम के इलावा 9 हाई स्पीड लिफ्ट लगी हुई है. इसके साथ ही यहाँ मलती स्टोरी गेराज भी मौजूद है जहाँ एकसाथ 168 गाड़ियाँ पार्क की जा सकती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतना सब होने के बावजूद भी पूरा परिवार घर की टॉप मंजिल पर ही रहता आ रहा है? चलिए जानते हैं आखिर इसके पीछे का कारण क्या है.
नीता अंबानी ने बताया था ये कारण
आपकी जानकरी के लिए बताते चले कि एंटीलिया में मुकेश अंबानी के साथ उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटा आकाश, बहु श्लोका और छोटे बेटे अनंत रहते हैं. उनका ये आलिशान बंगला 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. इसकी ऊंचाई के कर्ण यह इमारत 40 मंजिला जितना ऊंचा प्रतीत होता है. यहाँ परिवार वालों के लिए अलग-अलग क्वाटर बनाये गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार नीता अंबानी हमेशा से चाहती थी कि उनके हर कमरे में सूर्य की रौशनी आती रहे, इसलिए उन्होंने टॉप फ्लोर पर अपना रहन बसेरा कर लिया था. इस मंजिल पर आम लोगों को जाना सख्त मना है.
बंगले में रखा है इतना स्टाफ
गौरतलब है कि एंटीलिया को दुनिया के सबसे महंगे और आलिशान घरों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. वहीँ घर की देख-रेख करने के लिए यहाँ 600 से अधिक कर्मचारी रखे गए हैं. इन स्टाफ मेंबर्स में बिजली मिस्त्री, सिक्यूरिटी गार्ड, प्लंबर, ड्राईवर आदि लोग शामिल हैं. यह सब लोग अपने काम को बखूबी करते हैं. वहीँ एक रिपोर्ट के अनुसार यहाँ के कर्मचारियों के खुद के बच्चे भी अमेरिका जैसे विकसित देशों में पढाई कर रहे हैं और जब वह भारत आते हैं तो एंटीलिया में रुक कर अपने कमरे की सफाई खुद ही करते हैं.
लाखों में है स्टाफ की सैलरी
नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह घर में काम करने वाले सभी लोगों को अपनी फैमिली का हिस्सा मानते हैं. ऐसे में हर स्टाफ मेंबर की सैलरी उसके कम के आधार पर तय की जाती है. खबरों की माने तो यहाँ काम करने वाले लोगों की तनख्वाह 2 लाख प्रति महीने से भी अधिक है.