ऐसा कहा जाता है कि छोटे बच्चों को बुरी नजर बहुत जल्दी लगती है। बच्चे कोमल होते हैं जिसकी वजह से उनको बुरी नजर बहुत जल्द लगती है। लोग छोटे बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। कुछ लोग गले में काला धागा बांधते हैं, तो कुछ लोग पैर में धागा बांधते हैं। वहीं कुछ लोगों को आपने देखा होगा कि छोटे बच्चों के माथे पर या गले पर काला टीका भी लगाते हैं। जानकारों का ऐसा बताना है कि काला टीका बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया जाता है।
हम सभी यह बात अच्छी तरह से जानते हैं कि कभी भी पूजा-पाठ में काले रंग के कपड़ों या किसी भी तरह काली वस्तु का इस्तेमाल नहीं किया जाता क्योंकि काले रंग को नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। लेकिन छोटे बच्चों पर किसी भी तरह की बुरी नजर ना लगे, इसलिए काला टीका लगाया जाता है। बच्चों को काला टीका लगाने के कुछ वैज्ञानिक और धार्मिक कारण भी होते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
बच्चों को काला टीका लगाने के पीछे का वैज्ञानिक कारण
बच्चों को काला टीका लगाने के पीछे वैज्ञानिक तथ्य बताए गए हैं। वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार मानव शरीर में विद्युत चुंबकीय विकिरण होते हैं। लेकिन बच्चों में इन विकिकरणों का अभाव होता है। ऐसी स्थिति में जब भी किसी शख्स की बुरी नजर बच्चे पर पड़ती है तब बच्चों में मौजूद इन विकिकरणों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसका प्रभाव बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ता है। कई बार हालत बहुत अधिक गंभीर हो सकती है।
ऐसे में छोटे बच्चों को काला टीका या काला धागा बांधा जाता है, जिससे इनकी विकिकरणों की क्षति कम होती है और बच्चे के स्वास्थ्य पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। वैज्ञानिक तथ्यों के मुताबिक काले रंग से नजर लगाने वाले की एकाग्रता भंग हो जाती है। इसी वजह से किसी व्यक्ति या वस्तु पर नेगेटिव एनर्जी हावी नहीं हो पाती है। ऐसी मान्यता है कि काला टीका लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का असर कम हो जाता है। माताएं अपने बच्चे को काला टीका इसलिए लगाती है ताकि उनके बच्चों को बुरी नजर ना लगे और नकारात्मक ऊर्जा से बचा रहे।
जानिए काला टीका लगाने के धार्मिक कारण
वहीं अगर हम बच्चों को काला टीका लगाने के पीछे का धार्मिक कारण के बारे में जानें, तो ऐसा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति नकारात्मक दृष्टि से देखता है तो इस ऊर्जा के प्रभाव से बच्चे के स्वास्थ्य अथवा आर्थिक विकास संबंधी कई दिक्कतें पैदा हो जाती हैं परंतु जब बच्चे को काला टीका लगाकर या काला धागा बांधकर चलते हैं तब इन नेगेटिव ऊर्जा का क्षरण होता है और इसका अधिक प्रभाव शरीर पर देखने को नहीं मिलता।
वहीं जानकारों का ऐसा बताना है कि छोटे बच्चे देखने में बहुत सुंदर होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें नजर लग जाती है और नजर लगने की वजह से अचानक उनको बुखार भी आ जाता है, जिसके कारण बच्चा कुछ भी खाता-पीता नहीं है। छोटे बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए और भी कई उपाय होते हैं, जिनके बारे में ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है।