Site icon NamanBharat

उम्र है 64 साल, फिर भी कुंवारे हैं मुकेश खन्ना, आखिर क्यों नहीं की शादी? एक्टर ने खुद बताई वजह

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं। इन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय और कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। मुकेश खन्ना ने “शक्तिमान” बनकर बच्चे से लेकर बूढ़े तक, हर वर्ग के दर्शकों के मन में भी खास जगह बनाने में सफल हुए हैं। एक समय था जब पॉपुलर धारावाहिक “शक्तिमान” का नाम सुनते ही बच्चे कहीं भी हों, लेकिन इस सीरियल को देखने के लिए भागे दौड़े चले आते थे।

90 के दशक के बच्चे शक्तिमान में नजर आए हर किरदार को खूब पसंद करते थे। शक्तिमान के तो बच्चे दीवाने हुआ करते थे। मुकेश खन्ना ने “शक्तिमान” का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई थी। सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया में भी मुकेश खन्ना ने दर्शकों के दिल को जीत लिया था। मुकेश खन्ना सफल कलाकारों की लिस्ट में शुमार हैं।

मुकेश खन्ना ने टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक “महाभारत” में भीष्म पितामह का किरदार निभाया था। इस किरदार से उन्हें जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि ज्यादातर लोग उन्हें आज भी भीष्म पितामह के नाम से ही जानते हैं। मुकेश खन्ना एक ऐसे अभिनेता हैं, जो फिल्मों में अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी खूब सुर्खियों में बने रहते हैं।

64 साल की उम्र में भी मुकेश खन्ना कुंवारे हैं। आखिर मुकेश खन्ना ने अभी तक शादी क्यों नहीं की? इस बारे में उनसे अक्सर सवाल पूछा जाता रहा है। हमेशा से ही उनके फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की। तो आपको बता दें कि खुद मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी ना करने के पीछे की वजह बताई थी।

मुकेश खन्ना ने शादी नहीं करने की बताई थी वजह

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि शादी उनकी होती है जिनकी किस्मत में लिखी होती है। मुकेश खन्ना ने कहा था कि मेरे बोलने की आदत की वजह से बहुत विवाद हुए हैं। मुकेश खन्ना कहते हैं कि “एक जमाने में पत्रकारों का पसंदीदा सवाल हुआ करता था। मुकेश खन्ना ने शादी की है या नहीं? इंटरव्यू के आखिर में सभी पूछते थे कि सर, आप शादी कब करेंगे?”

मुकेश खन्ना ने बताया था कि कुछ लोग कहते थे कि मैंने शादी इसलिए नहीं की क्योंकि मैंने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था। एक्टर ने आगे कहा “मैं भीष्म पितामह के आदर्शों को मानता हूं, उनकी इज्जत करता हूं, लेकिन मैं इतना महान नहीं हूं कि भीष्म पितामह जैसा बन सकूं। मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं। मैंने शादी ना करने की प्रतिज्ञा नहीं ली, लेकिन मैं मानता हूं कि शादी आपकी किस्मत में ही लिखी होती है।

शादी में दो आत्माएं मिलती हैं, जो ऊपर वाला लिखकर भेजता है। इसमें दो लोगों के भाग्य मिलते हैं। मेरी शादी होना होगी तो हो जाएगी। अब तो मेरे लिए कोई लड़की पैदा होने वाली नहीं है। शादी मेरा निजी मामला है। मेरी कोई पत्नी नहीं है। कृपया कर के इस बहस को सभी यहीं पर खत्म कर दें।”

 

 

 

Exit mobile version