उम्र है 62 साल, फिर भी कुंवारे हैं एक्टर मुकेश खन्ना, क्या ‘भीष्मपितामह’ का रोल है वजह?
टीवी के सुपरस्टार मुकेश खन्ना अपने दमदार किरदार के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते है. वे ना ही सिर्फ टीवी शो के लिए हिट है बल्कि वे अपने बॉलीवुड करियर के लिए भी जाने जाते है. उन्होंने ‘शक्तिमान’ में काम करके काफी नाम कमाया था साथ ही ‘महाभारत’ में उन्होंने भीष्मपितामह का रोल निभाया था जो घर घर लोकप्रिय था. मुकेश खन्ना आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते है. वे अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते है जो अक्सर विवादित होता है. वे कपिल शर्मा से लेकर सोनाक्षी सिन्हा पर अपने बयान दे चुके है जो बहुत चर्चित रहा है.
बता दे कि शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना अब 62 साल के हो गए है. दिलचस्प बात यह है कि वे अभी तक कुंवारे है. उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और अब तो इसकी उम्मीद भी नहीं है. लोगों में काफी जिज्ञासा है इस बात को जानने की की आखिर मुकेश खन्ना ने कभी शादी क्यों नहीं की. दरअसल कुछ समय पहले मुकेश खन्ना से एक सवाल में पूछा गया था कि 62 साल के हो जाने के बावजूद उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है. बता दे कि खबर यह भी थी कि वे महाभारत के निजी किरदार भीष्म पितामह के रोल को फॉलो करने लगे थे जिसके वजह से उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है.
हालांकि इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जो लोग ये सोचते है कि मैंने महाभारत में भीष्म पितामह का रोल किया था और जिसकी वजह से वह रोल में अपने निजी जीवन में उतरता हूँ और इसी वजह से मैंने शादी नहीं कि तो मैं बता दूं कि मैं इतना महान नही हूँ कि मैं भीष्म पितामह बन जाऊंगा. और ना ही मैंने पितामह जैसे शादी न करने का प्रण लिया. मेरा मानना है शादियां नसीब में होती है. मैं जिस सम्मान की नजर से शादी को देखता हूं शायद ही कोई देखता होगा.”
वहीं मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि “शादी इतना पवित्र रिश्ता है और जोड़ी स्वर्ग से बन कर आती है. यह दो आत्माओ का मिलन होता है. दो परिवार एक होते है. और दोनो 24 घंटे एक साथ रहते हो. एक दूसरे के सुख दुख में साथ हो. मेरा मानना है कि कोई भी सच नहीं जानता. अगर मेरी शादी हुई रहती तो अब तक हो चुकी रहती. मेरे लिये कोई लड़की नही बनी जिससे मैं शादी कर सकू. ये मेरा निजी मामला है और न ही मेरी कोई पत्नी है. तो इस बहस को यहीं खत्म कर दे. इसपर बहस करने से कोई फायदा नहीं होगा.”