बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान को भला कौन नहीं जानता। जब भी सलमान की फिल्म पर्दे पर रिलीज होती है तो उनके चाहने वालों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। सलमान खान काफी सालों से फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। सलमान की फिल्मों में रोमांस, एक्शन, इमोशन और कॉमेडी का डोज भरपूर मिलता है।
सलमान खान ने 90 के दशक से लेकर अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सलमान खान की फैन फॉलोइंग बेहद जबरदस्त है। सलमान खान के ऐसे कई रोल हैं जो लोगों के जेहन में हमेशा हमेशा के लिए बस गए हैं। शायद ही दर्शक उसे कभी भुला पाएं। सलमान खान की फिल्म भले ही नहीं चले परंतु उनकी फैन फॉलोइंग में उसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है।
आपको बता दें कि सलमान खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बतौर सहायक अभिनेता के रूप में फिल्म “बीवी हो तो ऐसी” से शुरू की थी। इस फिल्म के अंदर सलमान रेखा के देवर का किरदार निभाते हुए नजर आए थे परंतु इस फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था। इसी वजह से उनको किसी ने भी नोटिस नहीं किया। इसके बाद सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” रिलीज हुई, जिसके बाद वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए इस। इस फिल्म में सलमान खान के किरदार का नाम “प्रेम” था और इस फिल्म में सलमान खान के अभिनय और नाम दोनों को ही दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
वैसे देखा जाए तो सलमान खान के साथ प्रेम नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है। प्रेम नाम सलमान खान पर इतना सूट किया कि इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में इसी नाम का किरदार निभाया था। अब यहां पर सोचने वाली बात यह है कि आखिर प्रेम नाम ही क्यों? क्या खास बात है इस नाम में जो वह सलमान खान की पहचान बन गई।
आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह का खुलासा राजश्री प्रोडक्शन के मालिक सूरज बड़जात्या ने खुद किया था। उन्होंने इस बात को बताया था कि जब “मैंने प्यार किया” में सलमान खान के नाम “प्रेम” को पसंद किया गया तो हमने सोचा कि आगे भी इसी नाम को क्यों ना यूज़ किया जाए, जिसके बाद सूरज बड़जात्या की हर फिल्म में सलमान खान का नाम प्रेम रखा गया। इस फिल्म की कामयाबी के बाद अभिनेता सलमान खान ने हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो में काम किया और इन सभी फिल्मों में सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम रखा गया था।
आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम सिर्फ राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों में ही नहीं बल्कि नो एंट्री, बीवी नंबर वन, चल मेरे भाई, दीवाना मस्ताना, कहीं प्यार ना हो जाए और पार्टनर जैसी फिल्मों में भी रखा गया था। जिस फिल्म के अंदर सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम रखा गया था उस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। सलमान खान के किरदार का नाम जिस फिल्म में प्रेम रखा गया था वह फिल्म हिट साबित हुई थी और दर्शकों का भी खूब प्यार मिला।