बिना टिकट ट्रेन में सफर करते अगर पकड़ ले टीटीई तो बस करें ये एक काम, नहीं देना होगा कोई जुर्माना
रेल यात्रियों का कन्फर्म टिकट से लेकर मनपसंद खाने तक का सफर जल्द ही पूरा होने जा रहा है। जल्दी ही रेलवे ऐसी सुविधाएं शुरू करने जा रहा है जिसका इंतजार हर रेल यात्री शिद्दत से कर रहा है। कौन सी हैं ये सुविधाएं जो आपके रेल सफर को बनाएंगी सुहाना। आप आए दिन रेल में सफर करते होंगे जिसमें आपने देखा होगा कि कई बार लोग बिना टिकट के ही ट्रेन में चढ़ जाते हैं और फिर टीटी के आने पर उनके हांथ पांव फूलने लगते हैं लेकिन वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि लोग हड़बड़ी में टिकट नहीं ले पाते हैं क्योंकि उनकी ट्रेन छुटने की हड़बड़ी रहती है।
कई बार ट्रेन छूट जाने के डर से लोग ट्रेन तो पकड़ लेते हैं और फिर टीसी से पैसे लेन-देन करके अपनी यात्रा करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब यदि कोई भी व्यक्ति ट्रेन की टिकट नहीं ले पाया है तो तो उसे कोई जुर्माना नहीं भरना होगा। रेलवे ने अपने यात्रियों को ये नया तोहफा देने का सोचा है।
वहीं आपको बता दें कि जो लोग बिना टिकट ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको चिंता सताने लगती होगी कही चलान ना हो जायें अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपका चालान होगा या नहीं चलिए जानते हैं। आपको बता दें कि अगर आपको ऐसी कोई परिस्थिती खड़ी हो जाए तो टीटीई को देखकर आपको बिल्कुल भी नहीं घबड़ाना चाहिए क्योंकि ऐसी परिस्थिति किसी के साथ भी उत्पन्न हो जाती है तो आपको एक जागरूक व जिम्मेदार नागरिक की भुमिका निभानी चाहिए जी हां आपको खुद जाकर टीटीई को बताना चाहिए की इस क्या कारण से आप बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं।
इतना ही नहीं इसके बाद आपको टीटीई ऐसा करने के बाद टिकट काटकर देगा और आपसे टीटीई उस यात्रा से संबंधित तय किराए के अनुसार ही 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क लेकर हैंड हेल्ड मशीन से ही टिकट निकालकर देगा। वहीं आपको ये भी बता दें कि इससे यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही इसके साथ ही यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा भी कई तरह की सुविधा रेलवे ने निकाली है।
इतना ही नहीं आपको ये नहीं पता होगा कियात्रियों को कन्फर्म टिकट देने के लिए 5 रुटों पर विकल्प ट्रेन चलाने के बाद रेलवे अब क्लोन ट्रेन चलाने जा रहा है ये क्लोन ट्रेन हावड़ा. चेन्नई, नई दिल्ली और सिकंदराबाद से चलाई जाएंगी। रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई उपाय जरूर किए हैं। लेकिन अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है।
रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई तरह के कदम उठा रहा है। इसके तहत अब ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। रेलवे ने हाल में ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने वालों के लिए कड़े नियम बनाए थे। अब ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वालों की धरपकड़ होगी।