लॉकडाउन में जब महिला पुलिसकर्मी को शादी के लिए नहीं मिली छुट्टी तो स्टाफ ने थाने में ही लगा दी हल्दी, देखिए तस्वीरें
अभी महामारी का दौर जारी है. इस महामारी में फ्रंटलाइन वर्कर्स की बड़ी जिम्मेदारी है. सभी जानते हैं कि कोरोना काल में मेडिकल स्टाफ के साथ साथ पुलिस डिपार्टमेंट भी बड़ा योगदान दे रहा है. दरअसल ये लोग भी दिन रात ड्यूटी करते हुए हमारी सुरक्षा में लगे पड़े हैं. हालाँकि ऐसे में इन्हें छुट्टी मिल पाना भी मुश्किल हो रहा है. एक ऐसा ही महिला पुलिसकर्मी का मामला है, दरअसल राजस्थान के दंगलपुर के कोतवाली थाने का मामला सामने आ रहा है. बता दें कि यहां ड्यूटी कर रही महिला कांस्टेबल आशा देवी की 30 अप्रैल को शादी है. हालाँकि शादी के पहले की हल्दी रस्म के लिए उन्हें छुट्टी नहीं मिल सकी. ऐसे में उनके साथ पुलिस विभाग व साथी पुलिसकर्मियों ने जो किया उसने सभी का दिल जीत लिया है. और हर तरफ इसकी चर्चा भी हो रही है.
आपको बता दें कि कांस्टेबल आशा देवी को जब हल्दी रस्म के लिए छुट्टी नहीं मिल पाई तो पुलिस विभाग के लोगों ने थाने के अंदर ही उनकी हल्दी रस्में पूरी करने का फैसला कर लिया. वहां का पूरा महिला स्टाफ ही आशा देवी का परिवार बन कर यह रस्म करने लग गया. वहीं उन्होंने न सिर्फ आशा देवी को हल्दी लगाई थी बल्कि मंगल गीत भी गा दिए थे. एक तरह से सभी .लेडी पुलिस उनकी सहेली, भाभी और बहनें बन कर रस्म करने लगी थी.
हालाँकि महिला कांस्टेबल आशा देवी हिराता गांव की रहने वाली हैं. फिलहाल उनकी ड्यूटी कोतवाली थाने में लगी है. गौरतलब है कि अभी कोरोना वायरस का प्रकोप अपनी चरम सीमा पर पहुंच रहा है इसलिए उन्हें छुट्टी नहीं मिल सकी. उनकी ड्यूटी लॉकडाउन में लग हुई है. यही कारण था कि जब उनकी हल्दी रस्म ड्यूटी के बीच में फंसने लगी तो पुलिस विभाग ने थाने में ही सभी रस्मों को पूरा कर दिया था.
वहां के थानाधिकारी दिलीपदान ने बताया हैं कि आशा देवी की छुट्टी शुक्रवार से मंजूर हो चुकी है. वे अपने घर के लिए रवाना भी हो चुकी हैं. वे आगे बताते हैं कि आशा कभी अपने फर्ज से पीछे नहीं हटती है. उनके लिए अपना कर्तव्य बहुत मायने रखता है. जिसका वह हमेशा पालन करती है. थाने के सभी लोगों ने उन्हें एक दुल्हन की तरह विदा कर दिया है.
वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि आशा देवी की हल्दी रस्म के दौरान थाने के मेल-फीमेल स्टाफ ने जम कर डांस भी कर दिया था. इतना ही नहीं महिला कांस्टेबल को कुर्सी पर बैठा कर झूला भी झुलवाया गया था. इस दौरान सभी ने आशा देवी के साथ फोटोज भी खींचवा ली थी. दरअसल महिला कांस्टेबल की थाने के अंदर पूरी हुई यह हल्दी रस्म अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल होती दिख रही है. लोगों को भी यह देख अच्छा लग रहा है कि थाने के स्टाफ ने महिला कांस्टेबल को हल्दी लगा कर स्पेशल फ़ील करवा दिया. हम भारतीयों की यही चीज हमें खास बनाती है कि हम हर सिचूऐशन में मुस्कुराना सिख जाते है. समय और स्थिति का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते है ये हमे अच्छे से पता है.