Site icon NamanBharat

महिला के गार्डन में घुसा दो मुंह वाला सांप, विडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

दोस्तों आप लोगो ने आजतक कई सारे सांप के विडियो देखे होंगे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा विडियो दिखाने वाले हैं जिसमें एक सांप के दो मुंह हैं, जी हाँ आप ने सही पढ़ा. इस दुर्लभ और अजीब सांप के दो मुंह हैं. आप ने इससे पहले शायद दो मुंह वाले सांप की कोई फोटो देखी होगी. लेकिन कई बार ये फोटो असली नहीं होती हैं. लेकिन आज हम आपको सिर्फ फोटो ही नहीं विडियो भी दिखाने वाले हैं. इससे आपको यकीन हो जाएगा कि ये दो मुंह वाला सांप सच में 100 प्रतिसत असली हैं.

ये दुर्लभ सांप अमेरिका के उत्तरीय वर्जिनियाँ राज्य में देखा गया हैं. इस सांप की सबसे पहले यहाँ की स्थानीय महिला ने देखा हैं. महिला को ये सांप अपने गार्डन में रेंगता हुआ दिखाई दिया. पहले तो महिला को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ. लेकिन जब उसने ध्यान से देखा तो उसे दो मुंह वाला सांप जमीन पर रेंगता हुआ दिखाई दिया. इस अदभुत नज़ारे को देख महिला खुद को रोक नहीं पाई और उन्होंने इसका विडियो बना लिया.

महिला ने इस सांप की जानकारी वर्जिनिया के वनरक्षक विभाग को दी. इस खबर के बारे में सुनते ही उनकी एक टीम महिला के घर आई और इस दो मुंह वाले सांप को अपने साथ ले गई. इस सांप के ऊपर कुछ दिन तक रिसर्च कर रहे डॉक्टर कलियोंफर का कहना हैं कि इस तरह के सांप का मिलना बहुत ही दुर्लभ होता हैं. चुकी इस सांप के दो सिर होते हैं ऐसे में ये दोनों ही अलग अलग दिशा में जाने की कोशिश करते हैं. इनके मुंह और दिमाग तो अलग होते है लेकिन इनका दिल, फेफड़ा और बाकी का शरीर एक ही होता हैं. इस कारण ये सांप ज्यादा दिनों तक जिन्दा नहीं रह पाते हैं.

दो मुंह वाले सांप का विडियो देखने के लिए अगले पेज पर जाए

डॉक्टर कलियोंफर का कहना हैं कि इस सांप के दोनों मुंह में जहरीले दांत लगे हैं और ये दोनों ही अपने शिकार को जहर से मारने की ताकत रखते हैं. हालाँकि इन दोनों का एक दुसरे के साथ कोर्डिनेशन ज्यादा ठीक नहीं हैं. ऐसे में इन्हें शिकार करने में भी दिक्कत होती होगी. ये सांप फिलहाल दो हफ्ते के हैं और कीड़े मकोड़े खाकर ही जिन्दा हैं. इस सांप की रिसर्च करने पर हमने ये पाया कि इनमे लेफ्ट मुंह वाला सांप राईट मुंह वाले सांप से ज्यादा दबंग हैं. ये अपनी मनमानी ज्यादा करता हैं और अपने सोचे डायरेक्शन में ही आगे बढ़ना चाहता हैं.

डॉक्टर केलियोफर आगे कहते हैं कि इस तरह के सांप को यदि विशेषज्ञों की निगरानी में संभालकर रखा जाए तो ये ज्यादा दिनों तक जिन्दा रह सकते हैं. बाहरी इलाके में तो इनका ज्यादा दिनों तक बच पाना संभव नहीं हैं. इस सांप की लम्बाई 6 इंच हैं. बड़े होने पर ये लंबाई 18 से 36 इंच तक भी चली जाती हैं. थोड़ी और रिसर्च व देखभाल के बाद इस सांप को चिड़ियाघर भेज दिया जाएगा. जहाँ इसे लोगो को दिखाने के लिए प्रदर्शनी में रखा जाएगा. बरहाल आप इस सांप का विडियो यहाँ देख सकते हैं.

देखे विडियो:

वैसे आप लोगो का इस दुर्लभ दो मुंह वाले सांप के बारे में क्या ख्याल हैं? अपनी राय कमेन्ट में लिखिए. यदि विडियो पसंद आया तो इसे शेयर भी कीजिए.

Exit mobile version