इश्वर की माया : इस महिला के शरीर में एक नहीं बल्कि है दो दो गर्भाशय ,एक साथ देंगी दो दो जुड़वा बच्चों की जन्म
इस संसार में एक औरत के लिए माँ बनना बहुत ही सौभाग्य की बात होती है और एक औरत का जीवन माँ बनने के बाद ही सम्पूर्ण माना जाता है और इस वजह से इस दुनिया की हर औरत को जीवन का सबसे बड़ा सुख माँ बनने के बाद ही प्राप्त होता है और आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी माँ के बारे में बताने वाले है जिसके शरीर में एक नहीं बल्कि दो दो यूट्रस है और इस महिला ने अपनी दोनों यूट्रस के मदद से एक साथ दो जुड़वा बच्चों को जन्म भी है और तभी से ये महिला चर्चा का विषय बनी हुई है तो आइये जानते है इस मामले के बारे में विस्तार से |
जैसा की हम सभी जानते है की आमतौर पर एक महिला ने शरीर में एक ही यूट्रस होता पर अज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे है उनके शरीर में एक नहनी बल्कि दो यूट्रस मौजूद है और ये महिला ब्रिटेन की रहने वाली है जिसका नाम केली फेयरहर्स्ट है और इनकी उम्र 28 वर्ष है |वही जब ये महिला प्रेग्नेंट हुई तब वो सोनोग्राफी के लिए अस्पताल गयी थी और जब इनकी रिपोर्ट सामने आई तब सभी डॉक्टर्स भी शॉक रह गये क्योंकि ऐसा बेहद कम देखने को मिलता है की एक महिला के शरीर में दो डबल यूट्रस पाया जाता है |वही केलि के शरीर में डबल यूट्रस होने के साथ साथ इनके दोनों ही यूट्रस में जुड़वाँ बच्चे पल रहे है और दोनों ही सवस्थ है और जल्द ही केली अपने इन जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है |
वही डॉक्टर्स का ये कहना है की 5 करोड़ महिलाओं में से किसी 1 महिला में डबल यूट्रस पाया जाता है और जिस भी महिला के शरीर में डबल यूट्रस पाया जाता है उन महिलाओं को दो बार प्रसव पीड़ा से गुजरना पड़ता है और इसके साथ ही जिन महिलाओं के शरीर में दो डबल यूट्रस पाए जाते है उनके शरीर में 2 सर्विक्स या गर्भाशय ग्रीवा भी मौजूद होती है |आपको बता दे केली के पहले से भी दो बच्चे है जिनमे दो बेटियां है और इनमे से एक बेटी की उम्र 2 साला है तो वैह दूसरी की 4 साल है |
बता दे अपने शरीर के इस अनोखे बनावट पर केली का कहना है की ये सब ऊपर वाले की माया है और डबल यूट्रस होने के वजह से उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी होने के चांसेस ज्यादा रहते है और पहली बार भी जब वे माँ बनी थी तब उनकी प्री-मैच्योर डिलीवरी ही हुई थी और केली इस बात से बेहद खुश है की वे इस बार एक साथ जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है और वही केली ने बताया की उनके पिता ट्रिप्लेट थे और उनकी भी दो कोख है और केली का मानना है की उन्हें ये सब कुछ विरासत में मिला है और केली इस बात से बेहद खुश है |
डबल यूट्रस का कारण
किसी भी महिला के शरीर में डबल यूट्रस होने का कोई खास करण अब तक पता नहीं चल सका है और डॉक्टर्स के मुताबिक ज्यादातर महिलाओं में ऐसा आनुवंशिक कारण की वजह से ही होता है और अगर माँ को ये समस्या है तो ये बेटी को भी आसानी से हो सकती है और ज्यादातर मामले ऐसे ही सामने आते है |
कैसे पहचान कि शरीर में है डबल यूट्रस?
अब हम आपको बताने जा रहे हिया इक अगर किसी महिला के शरीर में डबल यूट्रस होता है तो उसे कैसे पहचाना जाये तो बता दे जब भी किसी महिला के शरीर में डबल यूट्रस होता है तो वे महिलाएं भी नार्मल मैरिड लाइफ जीती है और इनकी प्रेगनेंसी और डिलीवरी सब सामान्य रूप से ही होती है और इन्हें डबल यूट्रस की जानकारी स्कैनिंग करवाने के बाद ही चलती है|
इसके साथ ही कुछ लक्षण भी पाए जाते है जिससे आप ये अंदाजा लगा सकती है की आपके शरीर में डबल यूट्रस है या नहीं और ये लक्षण कुछ इस प्रकार से है बार-बार गर्भपात होना,अक्सर ब्लीडिंग होते रहना और पीरियड्स में बहुत अधिक दर्द |बता अगर ऐसा लक्षण दिखाई देता है तो आपको एक बार अपने गाइनकोलॉजिस्ट की सलाह लेकर कम्पलीट चेकअप करा लेना चाहिए |