Site icon NamanBharat

मेट्रो ट्रेन के नीचे आई लड़की की CISF जवान ने बचाई जान, अपनी वर्दी से ढका उसका शरीर, हर कोई कर रहा तारीफ

रोजाना ही ऐसी बहुत सी खबरें सुनने और देखने को मिलती हैं जिसको जानकर व्यक्ति काफी आश्चर्यचकित हो जाता है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कई वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं परंतु कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो बेहद भावुक कर देने वाले रहते हैं। अक्सर इस तरह के वीडियो को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि सीआईएसएफ के जवान एक घायल लड़की को मेट्रो ट्रेन की पटरियों के बीच से निकालकर सुरक्षित ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में लड़की के कपड़े फटे हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर एक सीआईएसएफ का जवान अपनी वर्दी उतार कर उस लड़की के शरीर को ढक देता है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह सीआईएसएफ के जवान की खूब तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

खबरों के अनुसार, यह घटना दिल्ली के जनक पुरी मेट्रो स्टेशन की है। जहां पर तैनात CISF के जवानों ने मानवता की जबरदस्त मिसाल पेश की है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई जवान की तारीफ कर रहा है। CISF के जवानों ने लड़की की ना सिर्फ जान बचाई है बल्कि उसकी अस्मत भी बचाई।

ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह 3 अगस्त, मंगलवार को मेट्रो की ब्लू लाइन के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक लड़की आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस कोशिश में लड़की बुरी तरह से घायल हो गई थी। वहां पर तैनात CISF के जवानों ने लड़की को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच सीआईएसएफ के जवानों का ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया है जिसकी अब सभी लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

दरअसल, जब CISF के जवान लड़की को ट्रेन के नीचे से निकाल कर अस्पताल ले जा रहे थे तो तभी लड़की के कपड़े फटे हुए नजर आए। इस दौरान स्ट्रेचर पकड़ा सीआईएसएफ का जवान अपनी वर्दी उतार कर उस लड़की के शरीर को ढक देता है। इसके बाद वर्दी के साथ में ही लड़की को अस्पताल भेज दिया गया।

ऐसा बताया जा रहा है कि लड़की ने तो आत्महत्या के इरादे से ही छलांग लगाई थी परंतु वह किसी तरह बच गई। जब सीआईएसएफ के जवानों की नजर लड़की पर पड़ी तो लड़की घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। लड़की के एक पैर और हाथ से खून बह रहा था। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने तुरंत ही मेट्रो रेल के नीचे से लड़की को बचाया और तुरंत ही उसको अस्पताल ले जाया गया।

बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो कांग्रेस पार्टी के मीडिया पैनल सुरेंद्र राजपूत ने शेयर किया है उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि “CISF के इस जवान को सौ सौ सेल्यूट, जिसने मेट्रो स्टेशन में गिर कर घायल हुई लड़की की जान ही नहीं बचाई बल्कि अपनी वर्दी उतारकर उसे उढ़ा दी और उस लड़की की अस्मत भी बचाई। गृह मंत्रालय से सिफारिश है कि इस जवान को पुरस्कृत किया जाए।”

बता दें लड़की की पहचान पालम के राज नगर इलाके की रहने वाली निशा (21) के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है कि इस लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किस वजह से किया। वहीं अस्पताल में लड़की को एडमिट करा दिया गया है और उसका इलाज शुरू हो चुका है। लड़की के घरवालों को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version