ईमान से बढ़कर कुछ नहीं! मोबाइल से भरा बैग छोड़ गई थी महिला, ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को लौटाकर जीत लिया दिल
जो व्यक्ति ईमानदारी होता है वह हमेशा अपने जीवन में तरक्की प्राप्त करता है और दूसरों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। ईमानदारी से ना सिर्फ किसी का भरोसा जीता जा सकता है बल्कि किसी भी रिश्ते को मजबूत किया जा सकता है। ईमानदारी के साथ जी गई जिंदगी सही मायने में जिंदगी होती है। इसलिए ईमानदारी का मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व है।
अगर आप अपना जीवन ईमानदारी के साथ जीते हैं, तो लोग भी आपका सम्मान करते हैं। ईमानदारी ही हमें लोगों के बीच सम्मान और प्यार दिलाती है। लेकिन आजकल के समय में ईमानदारी बहुत ही कम देखने को मिलती है। परंतु ऐसा नहीं है कि आज इस दुनिया में ईमानदार लोग मौजूद नहीं हैं। इसी बीच झारखंड के बोकारो जिले में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है।
दरअसल, बोकारो के शहरी इलाके में ऑटो चलाने वाले एक चालक को अपने ऑटो में मोबाइल से भरा हुआ एक बैग मिला, जिसके बाद ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल से भरे बैग को सिटी डीएसपी को सौंप दिया। जब सिटी डीएसपी ने अपने सामने इस बैग को खोला तो इसमें 19 एंड्राइड मोबाइल मिले।
ऑटो ड्राइवर को ऑटो में मिला मोबाइल से भरा बैग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बारे में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने यह बताया कि इतने सारे मोबाइल का बैग में मिलना यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं मोबाइल चोर गिरोह की सरगना महिला होगी। सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार का यह अंदाजा है कि महिला बच्चों से मोबाइल चोरी करवाने का काम करती होगी। डीएसपी ने कहा कि सभी मोबाइलों की जांच करने का काम किया जाएगा। प्रथम दृष्टि में यह लग रहा है कि सभी मोबाइल चोरी के हैं क्योंकि किसी भी मोबाइल में सिम नहीं लगा हुआ है।
बता दें कि बोकारो में लगातार मोबाइल चोरी की शिकायत थाने में दर्ज की जा रही हैं। सभी थानों से भी महिला के संबंध में पूछताछ की जा चुकी है। किसी भी थाने में महिला को पूछताछ के लिए नहीं लाया गया है। जिस प्रकार से महिला के द्वारा मोबाइल से भरा बैग ऑटो में छोड़कर जाने का काम किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह बड़े मोबाइल चोर गिरोह की सरगना हो सकती है।
ऑटो चालक ने बताई पूरी घटना
ऑटो चालक घनश्याम सिंह को यह मोबाइल से भरा हुआ बैग उनके ऑटो में मिला है। घनश्याम सिंह ने इस बारे में ऐसा बताया कि एक महिला और दो बच्चे कल सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र से उसके ऑटो में बैठे थे। ऑटो चालक जब उन्हें लेकर नया मोड़ पहुंचा तो एक बोलेरो सवार व्यक्ति ने उनका ऑटो रुकवाया और महिला को यह कहते हुए नीचे उतारा की “पुलिस को चकमा देते हो, घर बंद कर भाग रही हो।” इसके बाद महिला और दोनों बच्चों को बोलेरो में बैठा कर ले जाया गया।
DSP ने की ऑटो चालक की सराहना
जब घनश्याम सिंह अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके ऑटो के सीट के नीचे एक लाल रंग का बैग पड़ा हुआ है। जब उन्होंने उसे खोला तो बैग में कपड़े और मोबाइल मिले। इसके बाद उन्होंने बैग को ले जाकर सिटी डीएसपी को सौंप दिया। डीएसपी कुलदीप कुमार ने ऑटो चालक के इस कार्य के सराहना करते हुए कहा कि सभी मोबाइलों की जांच करने का काम किया जाएगा।