नार्मल डिलीवरी से एक माँ ने दिया एक साथ 5 बच्चों को जन्म ,पति ने बताया सब इश्वर की दया है
इस दुनिया में हर किसी के जीवन में एक दिन ऐसा आता है जब उसकी शादी होती है जी हाँ चाहे वो लड़का हो या लड़की हर किसी को अपने जीवन में एक साथी की जरूरत होती है जिसके सहारे वो अपनी इतनी बड़ी ज़िन्दगी कटता है| और ये जीवन साथी अच्छा है तब तो आपकी ज़िन्दगी जन्नत बन जाती है |वही हर पति पत्नी का ये सपना होता है की वो माँ बाप बने और जब किसी कपल के घर में नन्हा मेहमान आता है ट उनका घर खुशियों से भर जाता है और जब जुड़वाँ बच्चे होते है तब तो इनकी ख़ुशी भी डबल हो जाती है |
वही आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे है जिनके घर में एक दो नहीं बल्कि 5 बच्चों का जन्म एक साथ हुआ है और इसके बाद इनके घर में खुशियों का माहौल बना हुआ है और हर कोई इन्हें शुभकामनायें दे रहा है |तो आइये जानते है कहाँ का है ये मामला
आपको बता दे की ऐसा उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के सीएचसी सूरतगंज में हुआ है जहाँ एक परिवार में 5 बच्चों का जन्म हुआ है| और ये पांचो बच्चे नॉर्मल डिलीवरी से हुए हैं और इनमे से 3 लड़कियां हैं और 2 लड़के|अब जब पांच बच्चे एक साथ पैदा हुए हैं तो उनके में थोड़ी कमी तो होगी जी हाँ आपको बता दे की इनका वजन थोडा काम है और इनमें से दो बच्चों का वजन 1100 ग्राम है जबकि तीसरे और चौथे का वजन 900 ग्राम है और पांचवे बच्चे का वजन 800 ग्राम हैं|
ये बच्चे दिखने में भी एक ही जैसे हैं| आपको ये भी बता दे की ये महिला दूसरी बार मां बनी है और एक साथ पांच बच्चों की माँ बनी है |बता दे इस महिला का नाम अनीता है और बीते बुधवार को वो इन 5 बच्चों को जन्म दी है और इससे पहले का भी उसके पास एक बेटा है और अब जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ है |इसके साथ ही बता दे इस महीले ने अपने पाँचों बच्चों को 28वें सप्ताह में जन्म दिया है और वो भी नार्मल डिलीवरी के साथ और ऐसा बस इश्वर की कृपा से ही सम्भव हो पाया है |
अब हम आपको ये बताने जा रहे हैं इनके पति के बारे में जिनका की नाम है कुंदन और ये अपने पांच बच्चों के एक साथ जन्म पर बेहद ही खुश है और मीडिया के सामने इन्होनें ये कहा है की ये सब तो ऊपर वाले की माया है| और इनके बच्चे अभी भी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं| साथ ही बता दे की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है और इसके पहले भी बिहार के छपरा जिले की एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया था और उस समय भी माँ और बच्चे दोनों ही स्वस्थ थे और अब ये नया मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है |
साथ ही बता दे दोस्तों इस समय जहाँ पूरे देश में कोरोना संकट की वजह से लोगो की आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सी गयी है वही एक साथ पाँच बच्चो का जन्म एक साधारण परिवार के लिए थोडा चिंता का विषय भी बन सकता है पर जिस परिवार में इन बच्चों का जन्म हुआ है वो परिवार अपने 5 बच्चों के जन्म से बेहद ही खुश है और बच्चों के पिता ने तो इसे इश्वर की माया बताकर कहा की वे अपने बच्चों की परिवरिश बहुत अच्छे से करेंगे|