एक केले ने उड़ा दिए महिला के होश, जाने आखिर ऐसा क्या हुआ

अब जाहिर सी बात है कि जब कोई ऑनलाइन केले मंगवाएगा, तब इसकी कीमत सौ पाउंड से ज्यादा कैसे हो सकती है. हालांकि जब सामान महिला के घर पर डिलीवर हुआ, तब इसकी कीमत देख कर तो मानो महिला के होश ही उड़ गए. जी हां बता दे कि महिला ने सुपरमार्केट से केवल एक केले का ही आर्डर दिया था. मगर जब यह एक केला महिला के घर डिलीवर हुआ, तब इसकी कीमत इतनी ज्यादा थी कि इतनी कीमत में कोई व्यक्ति केले की एक छोटी सी दुकान भी खोल सकता है. यक़ीनन आप भी इसकी कीमत जान कर भौचक्के रह जायेंगे.

गौरतलब है कि बॉबी ने जिस केले का आर्डर दिया था, डिलीवरी के समय उसका दाम नौ सौ तीस पाउंड था. जब कि शुरुआत में इसी केले का दाम सौ पाउंड से भी कम था. इसका मतलब ये हुआ कि डिलीवरी के समय इस केले का दाम बढ़ कर नौ सौ तीस पाउंड यानि 87000 हो गया. अब आप खुद सोच सकते है, कि अगर एक केले का दाम इतना ज्यादा होगा, तो कोई भी केला खाने की बजाय भूखा रहना पसंद करेगा.

जी हां हमें यकीन है कि आपने भी आज तक केले का इतना ज्यादा दाम नहीं सुना होगा. हालांकि हम मानते है कि आज कल महंगाई कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है, लेकिन इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी ये कोई नहीं सोच सकता. बता दे कि इस केले की असली कीमत ग्यारह पेंस है और बॉबी ने इसका फोटो सोशल मीडिया पर भी डाला है. जिससे ये साफ जाहिर होता है, कि बॉबी जो कह रही है वो सच है. जी हां आप खुद इस केले की तस्वीर सोशल मीडिया पर देख सकते है. यक़ीनन इसे देखने के बाद आप भी दंग रह जायेंगे.

बरहलाल हम तो यही कहेगे कि किसी भी चीज को ऑनलाइन आर्डर करने से पहले एक बार उसे जाँच और परख ले, ताकि आपके साथ बाद में कोई ऐसी गड़बड़ न हो.