यूँ तो आपने आम तौर पर अपने जीवन में कई बार केले खाएं होंगे. हालांकि ऐसे बहुत कम लोग होंगे, जिन्हे केलो की सही कीमत के बारे में पता होगा. जी हां मगर जो लोग केलो की कीमत के बारे में जानते है, उन्हें तो एक बार ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. बरहलाल आम तौर पर एक केले का दाम, दस, बीस या ज्यादा से ज्यादा तीस रूपये तक हो सकता है. मगर आज जो हम आपको केले का दाम बताने वाले है, उसके बारे में जान कर यक़ीनन आप हैरान रह जायेंगे. वैसे इस दुनिया में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा, जो केलो के लिए दस बीस या तीस से ज्यादा कीमत देना चाहेगा.
सबसे पहले तो हम आपको ये बता दे कि आज जिस खबर से हम आपको रूबरू करवाने वाले है, वो खबर भारत की नहीं बल्कि ब्रिटेन की है. दरअसल ब्रिटेन के नॉटिंघम में एक महिला रहती है, जिसने ऑनलाइन केवल एक ही केले का आर्डर दिया था. जी हां बता दे कि इस महिला को अचानक केला खाने की इच्छा हुई, जिसके तहत उसने सुपरमार्केट से केले की ऑनलाइन खरीददारी की थी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस महिला का नाम बॉबी गार्डन है. इसके इलावा आपको बता दे कि महिला ने जब ऑनलाइन सामान का आर्डर दिया था तब इसका दाम सौ पाउंड से भी कम था.
अगले पेज पर पढ़े(page no.2) आखिर ऐसा क्या हुआ की एक केले ने उड़ा दिए महिला के होश:
अब जाहिर सी बात है कि जब कोई ऑनलाइन केले मंगवाएगा, तब इसकी कीमत सौ पाउंड से ज्यादा कैसे हो सकती है. हालांकि जब सामान महिला के घर पर डिलीवर हुआ, तब इसकी कीमत देख कर तो मानो महिला के होश ही उड़ गए. जी हां बता दे कि महिला ने सुपरमार्केट से केवल एक केले का ही आर्डर दिया था. मगर जब यह एक केला महिला के घर डिलीवर हुआ, तब इसकी कीमत इतनी ज्यादा थी कि इतनी कीमत में कोई व्यक्ति केले की एक छोटी सी दुकान भी खोल सकता है. यक़ीनन आप भी इसकी कीमत जान कर भौचक्के रह जायेंगे.
गौरतलब है कि बॉबी ने जिस केले का आर्डर दिया था, डिलीवरी के समय उसका दाम नौ सौ तीस पाउंड था. जब कि शुरुआत में इसी केले का दाम सौ पाउंड से भी कम था. इसका मतलब ये हुआ कि डिलीवरी के समय इस केले का दाम बढ़ कर नौ सौ तीस पाउंड यानि 87000 हो गया. अब आप खुद सोच सकते है, कि अगर एक केले का दाम इतना ज्यादा होगा, तो कोई भी केला खाने की बजाय भूखा रहना पसंद करेगा.
जी हां हमें यकीन है कि आपने भी आज तक केले का इतना ज्यादा दाम नहीं सुना होगा. हालांकि हम मानते है कि आज कल महंगाई कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है, लेकिन इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी ये कोई नहीं सोच सकता. बता दे कि इस केले की असली कीमत ग्यारह पेंस है और बॉबी ने इसका फोटो सोशल मीडिया पर भी डाला है. जिससे ये साफ जाहिर होता है, कि बॉबी जो कह रही है वो सच है. जी हां आप खुद इस केले की तस्वीर सोशल मीडिया पर देख सकते है. यक़ीनन इसे देखने के बाद आप भी दंग रह जायेंगे.