चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही महिला का फिसला पैर, कॉन्स्टेबल की सूझ-बूझ से बची जान, देखें Video
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं रेल आज यातायात का प्रमुख साधन बन चुका है। रोजाना ही बड़ी संख्या में यात्री रेल से यात्रा करते हैं। रेल से यात्रा करना बहुत ही सुविधाजनक माना गया है। अगर कोई व्यक्ति लंबे सफर पर जा रहा है तो उसके लिए रेल से यात्रा करना बहुत ही सुविधाजनक साबित होता है। रेल के द्वारा हम एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंच पाते हैं और कई सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। अगर हम किसी लंबे सफर में जा रहे हैं तो वास्तव में रोल का साधन हमारे लिए बहुत ही लाभप्रद होता है।
लेकिन कई बार बहुत से लोग इतनी जल्दीबाजी में होते हैं कि वह चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगते हैं जिसकी वजह से उनकी जान जोखिम में आ जाती है। लोग कई बार जल्दीबाजी में चढ़ते ट्रेन में चढ़ने की भूल कर बैठते हैं जिसके कारण भयानक हादसों का शिकार होना पड़ जाता है। इसी वजह से रेलवे स्टेशन पर इस प्रकार की गलतियों को करने से बचना चाहिए परंतु उसके बावजूद भी बहुत से लोग लापरवाही बरतते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का है, जिसे देखने के बाद आपका भी दिल दहल जाएगा।
इस संसार में ऐसे बहुत से लोग मौजूद हैं जो अपनी लापरवाही की वजह से ही अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं। लापरवाही के कारण ही दुनिया में गंभीर हादसे हो जाते हैं। खासतौर से रेलवे स्टेशन पर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। उसके बावजूद भी लोग ओवर कॉन्फिडेंट होकर अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में न्यूज़ एजेंसी ANI के ट्विटर अकाउंट पर तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का एक दिल दहला देने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है परंतु उसी दौरान महिला का पैर फिसल जाता है।
#WATCH | Telangana: A constable of Railway Protection Force (RPF) saved a woman from falling under moving train in Secunderabad. (30.07) pic.twitter.com/evlanew8op
— ANI (@ANI) July 31, 2021
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती हुई ट्रेन में चढ़ने के लिए महिला भागती हुई आ रही है और वह जैसे ही ट्रैन के दरवाजे से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती हैं तो अचानक ही उसका पैर फिसल जाता है और वह नीचे गिर पड़ती है। उस महिला का पैर प्लेटफार्म और पटरी के बीच में आ गया था। वहां पर बहुत से लोग मौजूद है, यह घटना होने पर आसपास मौजूद लोग एक पल के लिए ब्लैंक हो जाते हैं। वहां पर एक आरपीएफ कांस्टेबल भी नजर आ रहा है जिसने अपनी सूझ-बूझ और चुस्ती-फुर्ती से उस महिला की जान बचा ली।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 40 हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। अगर इस तरह के हादसे से बचना चाहते हैं तो कभी भी जल्दीबाजी ना करें। समय से पहले स्टेशन पर पहुंच जाएं। अगर ट्रेन सामने से निकल रही है तो उसे निकलने दीजिए। कभी भी चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।