74 साल की महिला नें दिया जुड़वाँ बच्चों को जन्म, डॉक्टर्स का भी यकीन करना हो रहा है मुश्किल
कुदरत की बात करें तो इसमें करिश्मों की कोई कमी नहीं है| अक्सर ही ऐसी घटनाएँ हमे देखने को मिलती है जिनमे जो काम विज्ञान के लिए जो काम सोचना तक मुश्किल होता है वह कुदरत कर दिखाती है” चाहे इस अब हम अजूबे कहें या फिर दैवीय शक्ति का चमत्कार वह हमपर निर्भर करता है” किसी बीमार इंसान जिसे विज्ञान नें जवाब दे दिया हो उसका बिलकुल थीं हो जाना यह सब कुदरत के ही खेल हैं” वहीँ कभी कभी ऐसे कारनामें कर जाना जिनके बारे में विज्ञान का सोचना भी लगभग नामुमकिन है” यह सिर्फ कुदरत ही कर सकती है”
आज आपके लिए हम ऐसी ही एक अजीबोगरीब घटना लेकर आये हैं” घटना आंध्र प्रदेश की है जहाँ पर एक माँ जो के कई सालों से अपने बच्चों की रह देख रही थी आखिर कार उनके घर पर किलकारियां गूंजी” आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के नेललापतीर्पाडू में ये रहते हैं” पर आप ऐसा सोच रहे होंगे के माँ बनने में ऐसा क्या चमत्कार तो आगे की बात पर आपका भी यकीन करना थोडा मुश्किल होगा”
ऐसा इसलिए क्योंकि इस महिला की उम्र तकरीबन 74 साल बताई जा रही है” ऐसे में उम्र के इस पड़ाव पर बच्चों का जन्म लेना कहीं न कहीं कुदरत का करिश्मा ही है” वहीँ इसे हैदराबाद के डाक्टरों की टीम की लगन और मेहनत भी बताया जा रहा है” इस स्त्री का नाम मंगायम्मा है” मंगायम्मा के पति राजाराव भी इस घटना से काफी प्रसन्न हैं क्योंकि उनकी भी सालों की इच्छा पूर्ण हुई है”
.
इन दोनों दम्पत्ति की अगर बात करें तो हम आपको बता दे के लगभग 54 की उम्र होने के बाद इन्होने बच्चों के होने की आस छोड़ दी थी” ऐसे में उन्होंने एक अंतिम बार सन्तान प्राप्ति के लिए कोशिश की जिसमे के इन्होने आईवीएक का सहारा लिया” कई हालातों में ऐसा देखा जाता है के नई उम्र के लोगों में भी आइवीएफ अच्छे से सफल नहीं हो पाता” लेकिन अगर बात करें इस मामले की यतो यहाँ मंगायम्मा के 74 साल की उम्र में इसका काम करना भी एक चमत्कार ही है”
बात करें अगर इस आईवीऍफ़ की इसमें हेड डॉक्टर उमाशंकर अपनी डॉक्टरों की टीम के साथ मामले को हैंडल कर रहे था” और इसके बाद मंगयाम्मा नें इन्ही की देखरेख में जुड़वाँ बच्चों को सिजेरियन ऑपरेशन के जरिये जन्म दिया” बच्चों की कहे तो दोनों ही बच्चे बिलकुल स्वास्थ्य है और माँ भी अब खतरे से बाहर है” हालाँकि अब भी इन्हें डॉक्टर्स की नजर में ही रखा गया है पर जल्द ही इन्हें अब छुट्टी मिल सकती है”
अपने आप में यह मामला काफी संवेदनशील है क्योंकि इस उम्र में बच्चों को जन्म देना काफी रोचक घटना है” अभी तक मंगायम्मा और राजाराव के घर पर बहुत से लोग इस खुशखबरी के बाद पहुँच चुके है” इन सब के साथ ही तमाम मीडिया और न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर्स भी इनके घरों पर नजर बनाये हुए हैं”