ये है दुनिया की सबसे लंबी कार, इसमें है स्विमिंग पूल से लेकर गोल्फ कोर्स और हेलीपैड, फीचर्स है इतने कमाल के आप भी सोच में पड़ जाएंगे

दुनिया अजूबों से भरी पड़ी है इंसान की जरूरतें और शोक नई चीजों को जन्म देते हैं. इन दिनों गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया की सबसे लंबी कार रजिस्टर्ड करने और चलाने की घोषणा की है. सुपर लिमो कार को “द अमे रिकन ड्रीम” नाम दिया गया है. इस कार की लंबाई 30.54 मीटर है. यह कार इतनी आलीशान है कि इस कार में एक लग्जरी होटल में मिलने वाली सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध है. जिसके चलते इन दिनों यह कार खूब सुर्खियों का विषय बनी हुई है.

इसकी लंबाई से कार के स्पेस का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें इस लिमो कार ने अपने ही खुद के द्वारा 1986 में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है. गौरतलब है कि इस कार को पहली बार कैलिफोर्निया के बरबैंक कार कस्टमाइजर जे ओहरबर्ग द्वारा तैयार किया गया था. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार समय इस कार की लंबाई को 60 फीट मापा गया था इसी के साथ इस कार में 26 पहियों के साथ V8 इंजन दिया था.

गौरतलब है कि अब इस कार में फिर एक बार कुछ बदलाव किए गए हैं और कार की लंबाई को तकरीबन 100 फुट बढ़ा दिया गया है. इसी के चलते अविष्कार की लंबाई पहले से और भी बढ़ा दी गई है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मैं अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर इस कार की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इस कार की लंबाई का अंदाजा इस प्रकार लगाया जा सकता है कि एक आम कार तकरीबन 12 से 16 फीट की होती है और यह कार 100 फीट की है. इसी के साथ इस कार को दोनों सिरों से चलाया जा सकता है.

जानकारी के लिए बता दें इस कर को दो खंडों में बनाया गया है और इसके तंग कोनो को जोड़ने के लिए एक काज प्रयोग किया गया है. लेकिन इस कार को बनाने में इस बात का ध्यान रखा गया है कि इसमें यात्रियों की यात्रा आरामदेही रहे. इस कार के फ्रंट के केबिन को रेड लेदर अपहोल्सटरी से सजाया गया है और इसके साथ ही कार के एक्स बोर्ड को रेड थीम दी गई है जो कि इसको प्रीमियम लुक देती है.

कार में मौजूद है यह जबरदस्त पिक्चर

इस कार के अंदर कई तरह सुविधाएं जैसे कि स्विमिंग पूल, जकूज़ी, बाथटब, मिनी-गोल्फ कोर्स और एक हेलीपैड मौजूद है. कार के बीच वाले हिस्से में स्विमिंग पूल और छोटे गोल्फ फ्लोर का निर्माण किया गया है. वही कार के पिछले हिस्से में खाली पढ़कर निर्माण किया गया है जहां पर बड़ी ही आसानी से एक छोटे हेलीकॉप्टर को उतारा जा सकता है. हेलीपैड को काफी मजबूत स्टील से तैयार किया गया है जो कि 5000 पाउंड वजन उठाने में सक्षम है.

गौरतलब है कि दुनिया की सबसे लंबी कार में मौजूद अन्य सुविधा की बात करें तो इसमें रेफ्रिजरेटर के साथ-साथ टेलीफोन की सुविधा भी मौजूद है. गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के अनुसार इस कर में आप 75 लोगों को एकदम आसानी से बिठा सकते हैं. इसी के साथ यह शानदार कार बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी दिखाई जा चुकी है. शुरुआती दौर में इस कार को किराए पर दिया जाता था लेकिन अब इस कार को एक बार फिर से स्टोर कर दिया गया है.