हिंदी सिनेमा की जानी-मानी और खूबसूरत अदाकारा यामी गौतम अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। यामी गौतम अपनी एक्टिंग की वजह से हमेशा सुर्खियों का विषय बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी यामी गौतम की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है। अभिनेत्री कोई भी पोस्ट करती हैं, तो वह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो जाती है।
यामी गौतम ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई परंतु क्या आपको इस बात की जानकारी है कि अभिनेत्री एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। जी हां, यामी गौतम ने अपना यह दर्द खुद अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
दरअसल, यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी बीमारी के बारे में बताया। काफी लंबे समय तक फेयर एंड लवली की पोस्टर गर्ल रही यामी गौतम ने हाल ही में यह खुलासा किया था कि वह “केराटोसिस पिलारिस” (Keratosis Pilaris) नाम की एक स्किन संबंधित बीमारी का सामना कर रही हैं और यह बीमारी लाइलाज है।
यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ अनएडिटेड फोटोस को भी फैंस के बीच साझा किया और अभिनेत्री ने फोटोस को शेयर करते हुए लिखा था कि समस्या उन्हें एडल्ट एज से है और हमेशा रहेगी। अब यामी गौतम इस पर एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बातचीत करती नजर आईं।
अभिनेत्री यामी गौतम ने यह बताया कि पोस्ट लिखने के बाद उन्होंने खुद को आजाद महसूस किया। यामी गौतम ने बताया कि बीमारी जानने से लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने तक का सफर उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है।
उन्होंने कहा कि जब लोग मुझे शूट पर देखते थे तो वह इस बारे में बात करते थे कि इसे कैसे छुपाया जाए। इसने मुझे बहुत प्रभावित किया। इस बीमारी को कबुल करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मुझे सालों लग गए। उन्होंने लिखा कि मैं पोस्ट पर प्रतिक्रिया देखकर अभिभूत महसूस कर रही थी।
आपको बता दें कि अक्टूबर के महीने में यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर साझा की थी और इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि “कुछ दिनों पहले मेरा फोटोशूट हुआ था और पिक्चर्स को पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जाना था ताकि मेरी इस स्किन को फ्लॉज कवर किया जा सके। तभी मैंने सोचा कि मुझे अपनी समस्या को कबूल कर लेना चाहिए। मुझे यह समस्या टीनेएज से शुरू हुई थी और इसका कोई इलाज नहीं है, जो है उसे वैसे ही स्वीकार कर लेने में कोई भी हर्ज नहीं है।”
यामी गौतम ने आगे अपनी पोस्ट में यह लिखा कि “जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता, यह एक स्किन कंडीशन है, जिससे आपकी त्वचा पर छोटे छोटे दाने हो जाते हैं। मैं वादा करती हूं कि वह आपका दिमाग इतना खराब नहीं करते हैं, जितना आपकी पड़ोस वाली आंटी करती हैं।” यामी गौतम ने लिखा कि “मैंने कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया है और आखिरकार आज मैंने अपने डर और असुरक्षाओं को दूर करने का निर्णय किया और अपनी कमियों को दिल से कबूल किया।”
आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा की जानी-मानी और खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में अपना घर बसाया है। यामी गौतम ने फिल्म निर्देशक आदित्य धर संग सात फेरे लिए। आदित्य धर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में यामी गौतम और विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए। फिलहाल यामी गौतम अपनी ही फिल्म के निर्देशक के साथ विवाह के बंधन में बंध चुकी हैं।
अगर हम यामी गौतम के वर्क फ्रंट की बात करे तो हाल ही में अभिनेत्री को “भूत पुलिस” फिल्म में देखा गया था और बहुत ही जल्द यामी गौतम फिल्म “लॉस्ट” और “ओह माय गॉड 2” में दिखाई देने वाली हैं।