स्टार प्लस के सबसे चहीते शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को प्रसारित हुए लगभग 12 साल से अधिक समय हो चला है लेकिन अब तक इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. यह शो काफी समय से दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है और अब भी लोग इसे चाव से देखना पसंद करते हैं. बता दें कि शो की शुरुआत 12 जनवरी 2009 में हुई थी जिसका निर्देशन जय कालरा और राम पांडे ने किया है. शो के निर्माता की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि राजन शाही हैं. गौरतलब है कि बारह सालों में इस शो में कईं सितारे आए और गए लेकिन कोई इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं करवाया पाया है. आईये आपको बताते हैं उन हस्तियों के नाम जिन्होंने शो को अब तक अलविदा कहा है.
हिना खान
हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का लीड रोल प्ले किया था, लेकिन अचानक से उन्होंने साल 2016 में शो को अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि शो में 8 साल के लीप के कारण एक्ट्रेस ने इस डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. इसके साथ ही उनका रिश्ता शो में नैतिक की भूमिका निभाने वाले लीड एक्टर करण मेहरा के साथ कुछ ठीक नहीं था. शो के निर्माता राजन शाही ने भी कहा था कि अक्षरा के बिना भी शो अच्छा परफॉर्म कर सकता है.
करण मेहरा
हिना खान के शो छोड़ने के ठीक बाद करण मेहरा ने भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को अलविदा कह दिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शो को छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें खुद की देखभाल करने की ज़रूरत थी.
अतहर हबीब
अतहर हबीब आज से 7 साल पहले ही इस शो को अलविदा कह चुके हैं. बता दें कि वो इस धारावाहिक में अक्षरा के भाई का रोल करते थे.
दिव्या भटनागर
गुलाबो के किदार में जान भरने वाली एक्ट्रेस दिव्या भटनागर अब इस दुनिया में नहीं रहीं. हालांकि दिव्या ने बेहद कम समय के लिए ही धारावाहिक ज्वाइन किया था.
कांची सिंह
कांची सिंह को असली गायत्री ऊर्फ गायू के रूप में देखा गया था. एक्ट्रेस ने भी अपने बॉयफ्रेंड रोहन मेहरा के शो छोड़ने के बाद डेली सोप को छोड़ने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने कहा था कि मैं पूरी तरह से समझती हूं कि एक पॉपुलर जोड़ी कार्तिक और नायरा से किसी और कैरेक्टर पर ध्यान केंद्रित करना शो के लिए हानिकारक हो सकता है, लेकिन मेरे कैरेक्टर को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया था.
मोहिना कुमारी
एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने शो को छोड़ने का फैसला करके हर किसी को चौंका दिया था. सीरियल में उन्होंने कार्तिक की बहन कीर्ति की भूमिका निभाई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपनी शादी के चलते शो को छोड़ने का फैसला किया और सुयश रावत के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद उन्होंने अपना बेस शिफ्ट कर लिया. साल 2019 में शो छोड़ने और अपने पति के साथ एक नई जगह पर जाने को लेकर उन्होंने कहा था कि वो एक्टिंग और मुंबई को अलविदा कह देंगी.
पंखुरी अवस्थी
एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी ने इस धारावाहिक में कुछ दिनों तक वेदिका नाम का किरदार निभाया था. जैसे ही वेदिका का किरदार सीरियल में खत्म हुआ, तो उन्होंने धारावाहिक को अलविदा कह दिया.
रोहन मेहरा
नक्क्ष के किरदार में दिखने वाले रोहन मेहरा ने अपने शानदार एक्टिंग से जलवे बिखेर दिए थे. रोहन ने भी बिग बॉस की वजह से ही शो छोड़ा था.
ऋषि देव
रोहन मेहरा के बाद ऋषि देव ने इस धारावाहिक में नक्क्ष का रोल प्ले किया, मगर हाल ही में ऋषि ने भी शो छोड़ दिया है. ऐसे में नक्क्ष का किरदार अब शहजाद शेख निभा रहे हैं.
पारुल चौहान
दरअसल पारूल चौहान को इस शो में दादी का किरदार मिल रहा था, जिसे उन्होंने नामंजूर कर दिया. इसके बाद उन्होंने तुरंत इस शो को छोड़ने का फैसला कर लिया था.
संजय गांधी
अभिनेता संजय गांधी जब शो में काम कर रहे थे तो कुछ को-स्टार्स के साथ उनकी अनबन हो गई थी. इसके बाद संजय ने तुरंत इस शो को छोड़ने का मन बना लिया.