किचन में सिंक के जाम होने से हैं परेशान? तो ऐसे बिना पलंबर बुलाए मिनटों में करें ठीक
लगभग दुनिया के सभी घरों में जिसमें सिंक होती है वहां एक समस्या सामान्य होती है वो ये है कि हमारा किचन सिंक अक्सर ब्लॉक होता रहता है. और कभी कभी किचन सिंक ऐसे ब्लॉक होता है कि उसे ठीक करने में बहुत ज्यादा समय लगता है. कई बार तो समस्या बड़ी होती है तो प्लंबर को बुलाना पड़ता है और ऐसे में काफी देर तक किचन का काम रुक जाता है. अगर आपकी रसोई सिंक बहुत ही ज्यादा ब्लॉक होती है और बार-बार प्लंबर को बुलाना मुश्किल है तो हम आपको बताएँगे कुछ खास ट्रिक्स जिससे किचन सिंक को जल्दी से अनब्लॉक हो सकती है इसके लिए कुछ किचन इंग्रीडियंट्स का यूज भी किया जाता है.
हालाँकि एक बात ध्यान रखिए कि प्लंजर से (plunger – जो तस्वीर में दिखाया गया है) किचन सिंक साफ करने के लिए सबसे आसान तरीका है और अगर आपके पास वो नहीं है तो आपको अन्य तरीके बता रहे हैं.
1. बेकिंग सोडा और सिरका
दरअसल अगर किचन सिंक ब्लॉक है तो आप उसके अंदर का कचरा निकालने के लिए बेकिंग सोडा और सिरके का यूज करें इससे सिंक के अंदर जमा कचरा पिघलने लगेगा और एक एसिडिक रिएक्शन होने से सिंक साफ हो जाएगा. ये तरीका बाज़ार में मिलने वाले ड्रेन क्लीनर जैसा है
इस्तेमाल की विधि
– 1/2 कप बेकिंग सोडा को किचन सिंक के होल में डाल दें
– इसके बाद 1/2 कप सफेद सिरका इसमें डाल दें
– जब एसिडिक रिएक्शन हो तो इसमें गर्म पानी डाल दें
आपका किचन सिंक साफ हो जाएगा.
2. बेकिंग सोडा और नमक
वहीं ये सिरके की तरह इंस्टेंट काम नहीं करता, लेकिन अगर आपके पास सिरका नहीं है तो आप इसका यूज कर लें बेकिंग सोडा और नमक को रात भर के लिए किचन सिंक ड्रेन में डाल कर रख सकते हैं.
इस्तेमाल की विधि
– 1 कप बेकिंग सोडा के साथ 1/2 कप नमक किचन सिंक के ड्रेन में डाल दें
– इसे रात भर रहने दीजिए और सुबह उठकर 2 कप गर्म पानी किचन सिंक ड्रेन में डाल दीजिए
आपका किचन सिंक अनलाॅक हो जाएगा और आपको ज्यादा परेशानीनहीं होगी.
3. मेटल हैंगर का करें यूँ
हालाँकि ये किसी हैक से ज्यादा टिप है और इसे आप जुगाड़ कह सकते हैं अगर किचन सिंक बहुत बुरी तरह से ब्लॉक नहीं है तो आप इसका प्रयोग कर लें.
इस्तेमाल की विधि
– मेटल हैंगर या वायर को सीधा कर एक सिरे से हुक बना लें
– इसे किचन सिंक के ड्रेन में डा दें और कचरा ऊपर खींचने की कोशिश कीजिए
– आप इसके साथ गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बता दें ये तरीके काम करेंगे, लेकिन अगर पाइप में अंदर तक कोई दिक्कत है या फिर ड्रेनेज सिस्टम में ही दिक्कत है तो प्लंबर को बुलाना ही ठीक रहेगा वहीं कोशिश करें कि किचन सिंक के ड्रेन में ज्यादा कचरा न जा सके जिससे ये बार-बार ब्लॉक न हो पाए.