Site icon NamanBharat

बड़ी खबर : रोजाना 30 रुपये की बचत आपको बना देगी करोड़पति ,ये है प्लान…

जैसा के हम सभी देखते है की आज हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में नौकरी पाना चाहता है | पढ़ाई पूरी होने के बाद ज्यादातर लोगो नौकरी की तलाश में लग जाते है | और एक बार नौकरी हासिल करने के बाद उस इंसान की दिली-तमन्ना होती है की वह पैसे कमाए और एक सुखी और समृद्ध जीवन व्यतीत करे | जब कोई व्यक्ति अपनी नौकरी शुरू करता है तो उसकी यही इच्छा होती है की वह जल्दी-से-जल्दी पैसे कमाकर अमीर बन जाये | कई लोग तो पैसे कमा जरुर लेते है लेकिन उन्हें सहेज कर रख नही पाते |

अपनी जिंदगी में अमीर बनने के लिए एक नौकरीपेशा आदमी अपनी पूंजी का जितना हो पाए उतना बड़ा हिस्सा बचाता भी है लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे  होते हैं जो इस लक्ष्‍य को पूरा कर पाते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप बहुत कम समय में अमीर बन सकते है | परन्तु  अगर आप यंग हैं तो हम आपको बता दे की रोज़ाना सिर्फ 30 रूपए बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं। यह सम्भव इसलिए हो पा रहे है क्योंकि लंबी अवधि के निवेश में कंपाडंउिंग यानी चक्रवृद्धि ब्‍याज आपके छोटे निवेश को बड़ा बना देता है। इसे ही लोग आम भाषा में कंपाउंड इंटरेस्ट के नाम से भी जानते है |

प्लान के लिए कहाँ करे निवेश :

  • अगर आपकी उम्र 20 वर्ष है तो आप रोजाना 30 रूपए बचा कर आप पुरे महीने में 900 रूपए बचा सकते है |
  • अब आप इन 900 रुपयों को प्रति माह सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (एसआईपी) के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करें।
  • अब कंपाउंडिंग की पावर आपके लिए काम करेगी और आपके आपके पैसो में वृद्धि नजर आयेगी ।

  • कुछ ऐसे समझिए इसे :

  • आप इस प्लान के बारे में एक उदहारण के जरिये अच्छे से समझ सकते है |
  • आकाश जो की एक 20 वर्ष का युवा है वह रोज 30 रुपए बचाता है।
  • और महीने के अंत में आकाश इन 900 रुपयों को डायवर्सिफाइड म्‍यूचुअल फंड में इन्‍वेस्‍ट करता है।
  • फिर इसके बाद कोम्पौन्डिंग के कारण म्‍यूचुअल फंड सालाना 5 फीसदी रिटर्न देता है ।
  • अब इसके बाद अगर आकाश यह प्रॉसेस 40 वर्ष तक जारी रखता है तो वह 60 वर्ष की उम्र में करोड़पति बन जाएगा।
  • क्या है रिटर्न कैलकुलेट करने का तरीका :

  • शुरुआती निवेश राशि – 900 रुपए
  • आपके मासिक निवेश की राशि – 900 रुपए
  • सालाना रिटर्न ब्याज दर – 5 फीसदी
  • निवेश की पूर्ण अवधि – 40 वर्ष
  • योजना के पूर्ण होने पर कुल राशि – 1,01,55,160 रुपए
  • अगर आप 30 साल के है तो रोजाना 95 रूपए बचाकर बन सकते हैं करोड़पति :

    हम आपको बता दे कि इस योजना का लाभ अधिक उम्र के लोगों के लिए भी है। अगर आपकी उम्र 30 वर्ष है तो आपको रोज 95 रुपए बचाने होंगे।  उम्र बढ़ने के साथ निवेश की अवधि कम हो जाती है तो सेविंग बढ़ाने की जरूरत होती है।समान निवेश पैटर्न और सालाना 12.5 फीसदी अनुमानित रिटर्न के साथ 60 वर्ष की उम्र में आप करोड़पति बन जाएंगे।

  • Exit mobile version