Site icon NamanBharat

अपने पुराने घर की तस्वीरे शेयर कर युसूफ पठान ने बताया अपने जीवन के संघर्ष की कहानी , कहा – यहाँ से हुई थी शुरुआत

भारतीय क्रिकेट के मशहूर पठान ब्रदर्स युसूफ पठान और इरफ़ान पठान आज अपने खेल कौशल के दम पर गजब की लोकप्रियता हासिल कर चुके है| इन दोनों ही भाइयों की आज क्रिकेट लवर्स के बीच एक तगड़ी फैन फालोविंग जिनका अंदाज़ा आप इनके सोशल मीडिया हैंडल्स को भी देखकर लगा सकते है| बता दें के हमारी आज की यह पोस्ट भी पठान ब्रदर्स से ही जुडी हुई है जिसमे हम आपको इनके द्वारा शेयर की गयी एक पोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं| बता दें के इन दोनों भाईयों नें एक दुसरे संग एक तस्वीर भी सोशल पर शेयर की थी जो के काफी वायरल हो रही है और अपनी इस पोस्ट में हम इसी विषय में बात करने जा रहे है|

जानकारी के लिए बता दें के ये युसूफ पठान और इरफ़ान पठान की काफी पुरानी तस्वीर है जो के अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती नज़र आ रही है| तस्वीरों की कहें तो इनमे युसूफ पठान और इरफ़ान पठान को उनके पुराने घर में देखा जा सकता है जहाँ पर इन दोनों को काफी एन्जॉय करते देखा जा सकता है| तस्वीर में ये दोनों भाई स्माइल करते हुए काफी हैंडसम और स्मार्ट लग रहे है|

इस तस्वीर को शेयर करते हुए भाई युसूफ नें कैप्शन में लिखा था के इसी घर के उन्होंने अपने संघर्ष की शुरुआत की थी| बता दें के इनके द्वारा शेयर की गयी तस्वीर पर फैन्स भी खूब सरे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं जिसमे अधिकतर कमेंट्स में फैन्स इनकी इस तस्वीर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे है| वहीँ एक फैन नें कमेन्ट में लिखा है के वो आज इस बड़े मुकाम को हासिल करने के बाद भी अपने गुज़रे दिनों को नही भूले हैं|

वहीं अगर इनके खेल करियर की बात करें तो युसूफ से काफी पहले इरफ़ान नें अपना इंटरनेशनल करियर शुरू कर दिया था और अपने करियर के शुरूआती दिनों से ही अपनी शानदार गेंदबाजी के इन्होने काफी शोहरत हासिल कर ली थी| इन्होने साल 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की थी और उस वक्त द ओवल में इरफ़ान नें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था|

वहीँ अगर भाई युसूफ की बात करें तो इन्होने साल 2007 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था| युसूफ पठान नें टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था| इसके अलावा पकिस्तान के खिलाफ ही इन्होने साल 2008 में अपना पहला वनडे भी खेला था| युसूफ की कहें तो अभी तक ये वनडे में तकरीबन 57 मैच खेल चुके हैं जिनमे कुल 810 रन बनाये है|

हालाँकि युसूफ पठान आईपीएल में अपना तगड़ा जलवा दिखाते आये हैं| युसूफ पठान नें आईपीएल में कुल 174 मैचे खेले है जिनमे इन्होने कुल 1415 रन अपने नाम किया है| इसके अलावा इन्ही के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है| इसके अलावा इनके नाम कुल 13 अर्धशतक भी है|ये दोनों ही भाई क्रिकेट के अपने अपने क्षेत्रों में काफी कामयाबी हासिल कर चुके हैं और इन दोनों नें अपने इसी शानदार खेल प्रदर्शन से आज एक तगड़ा फैनबेस भी बना लिया है|

Exit mobile version