विराट सिंह के आशियाने से कहीं महंगा है क्रिकेटर युवराज सिंह का घर, पिता से दूर रहते हैं यहाँ

यह बात तो जग जाहिर है कि य़ुवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी रहे हैं. इसमें कोई संदेह या दो राय नहीं कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में युवराज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीत चुके हैं. हालाँकि युवराज सिंह जितना अपने खेल के लिए जाने और माने जाते हैं उतना ही अपनी लाइफ स्टाइल के लिए भी फेमस रहते हैं. आपको बता दें वह अपने पिता योगराज सिंह से दूर मुंबई में रहते हैं. युवराज सिंह का मुंबई वाला घर बेहद शानदार है. इस आलीशान घर की कीमत करोड़ों में है. चलिए बताते हैं युवराज सिंह के इस घर के बारे में.

आपको बता दें भारतीय क्रिकेट के शानदार और दमदार खिलाड़ी युवराज सिंह मुम्बई के वर्ली में ओंकार1973 टावर्स नाम के एक अपार्टमेंट में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं.

क्रिकेटर युवराज सिंह का आलीशान आशियाना इस अपार्टमेंट के सी विंग में 29वें फ्लोर पर स्थित है. जो कि एक अच्छा व्यू देता है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और युवराज सिंह के साथी रहे विराट कोहली का भी घर इसी अपार्टमेंट में बना हुआ है. विराट कोहली का घर इसी बिल्डिंग के 35वें फ्लोर पर स्थित है.

दरअसल क्रिकेटर युवराज सिंह ने 29वें नंबर के पूरे फ्लोर को ही खरीद रखा है. हालाँकि इस 29वें फ्लोर पर दो ही फ्लैट बने हुए हैं.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि क्रिकेटर युवराज सिंह का आशियाना 40 हजार प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से बना हुआ है. यह घर युवराज सिंह को 2015 में 64 करोड़ रुपए में मिल गया था.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के घर से युवराज सिंह का घर लगभग दुगुनी कीमत का है. विराट कोहली के घर की कीमत लगभग 30 करोड़ बताई जा रही है.

युवराज के इस आलीशान मकान में युवराज सिंह अपनी पत्नी हेजल के साथ रहते हैं. गौरतलब है कि वह अपने पिता योग राज से दूर यहाँ रहते हैं.

अगर युवराज सिंह की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल युवराज सिंह क्रिकेट के सभी फोर्मेट्स से रिटायर हो चुके हैं. युवराज सिंह फिलहाल अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं.

क्रिकेटर युवराज सिंह और उनके पिता हाल ही में सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल युवराज सिंह के पिता योगराज ने कुछ दिनों पहले हिन्दू लड़कियों पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से हिन्दू समुदाय के लोगों में योगराज सिंह के खिलाफ बेहद रोष भर गया है. कई लोगों ने तो योगराज सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग की है. लेकिन इस मामले पर युवराज काफी चुप नजर आ रहे हैं.