बच्ची को गोद में लेकर खाना पहुंचाने गया डिलीवरी बॉय, वीडियो देख लोग बोले- एक पिता असली हीरो होता है
इंटरनेट की दुनिया पर रोजाना ही तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो लोगों का मनोरंजन करते हैं, तो कुछ वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के दिल को छू लेते हैं, दिलों को पिघला देते हैं। वैसे देखा जाए तो इंटरनेट पर रोजाना ही प्रेरणात्मक कहानियां देखने को मिलती रहती हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट को देखा जा सकता है, जो अपनी बच्ची के साथ घूम रहा है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि एक जोमैटो डिलीवरी बॉय अपनी बच्ची को गोद में लिए खाना देने पहुंचा है। बच्चों की देखभाल के साथ एक पिता के दिन-रात कड़ी मेहनत को देख लोग उसके दृढ़ संकल्प की सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने उस व्यक्ति के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। दिन-रात कड़ी मेहनत करने के बावजूद अपने बच्चों की देखभाल करने के इस व्यक्ति के फैसले ने इंटरनेट पर लोगों को इंप्रेस किया है।
बच्चा गोद में लेकर फूड डिलीवरी करने पहुंचा शख्स
आप लोगों ने जोमैटो डिलीवरी वाले लोगों की बहुत सी कहानियां सुनी होंगी, जिनमें अपने परिवार की मदद के लिए लोग बहुत सी मुश्किलों को पार करते हुए काम पर निकलते हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि जब डिलीवरी बॉय खाना डिलीवर करने पहुंचा, तो उसकी गोद में एक छोटी बच्ची है। इसके अलावा उसके साथ एक छोटा लड़का भी है। जब ग्राहक डिलीवरी बॉय को उसके बच्चों के साथ देखता है तो वह भी पहले हैरान हो जाता है और उसने कुछ सवाल पूछने लगता है।
आपको बता दें कि इस वीडियो को एक फूड ब्लॉगर ने शेयर किया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। फूड ब्लॉगर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह लिखा है कि “जोमैटो डिलीवरी पार्टनर अपने दोनों बच्चों के साथ पूरा दिन धूप में बिताता है। हमें सीखना चाहिए कि अगर इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है।” सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने छोटे बच्चों की देखभाल करने के बावजूद कड़ी मेहनत करने के उस व्यक्ति के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को 12 लाख 91 हजार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “पिता अपने बच्चों का सबसे ज्यादा ख्याल रखने वालों में से एक है।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि “यह बहुत प्रेरणादायक है। परिस्थितियां कैसी भी हों, हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए।” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “एक पिता असली हीरो होता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा “पापी पेट के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ता।” ऐसे ही वीडियो पर लगातार लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।